केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इंटरपोल चैनलों के माध्यम से जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में वांछित आरोपी मुनव्वर खान की कुवैत से वापसी का सफलतापूर्वक समन्वय किया है। मुनव्वर खान पर बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ धोखाधड़ी करने और फिर देश छोड़कर कुवैत भाग जाने का आरोप है।
सीबीआई की अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग इकाई (Interpol Unit) ने इस प्रत्यर्पण प्रक्रिया में विदेश मंत्रालय और एनसीबी-कुवैत के साथ समन्वय कर कार्यवाही को अंजाम दिया।
आज कुवैत पुलिस की एक टीम मुनव्वर खान को लेकर हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँची, जहाँ उसे सीबीआई की हिरासत में सौंप दिया गया।
मुनव्वर खान पर आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और दस्तावेज़ों की जालसाजी के गंभीर आरोप हैं। सीबीआई की जांच में सामने आया है कि खान ने अन्य साथियों के साथ मिलकर बैंक ऑफ बड़ौदा को धोखा दिया था और इसके बाद विदेश भागकर खुद को भगोड़ा घोषित करा लिया।
इस प्रत्यर्पण को भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपराधिक सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।