प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम का किया स्वागत, द्विपक्षीय वार्ता में विकास साझेदारी पर होगा ज़ोर | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम का किया स्वागत, द्विपक्षीय वार्ता में विकास साझेदारी पर होगा ज़ोर

Date : 11-Sep-2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेता वाराणसी में होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे, जहाँ विकास साझेदारी, क्षेत्रीय सहयोग और सांस्कृतिक संबंधों को प्रमुखता दी जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया, जबकि प्रधानमंत्री रामगुलाम कल ही वाराणसी पहुँच चुके थे, जहाँ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ औपचारिक स्वागत प्रदान किया।

इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रधानमंत्री रामगुलाम से मुलाकात की और भारत-मॉरीशस रणनीतिक साझेदारी को और सशक्त करने को लेकर चर्चा की। दोनों नेताओं ने साझा सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक संबंधों के आधार पर आपसी सहयोग को और बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।

प्रधानमंत्री रामगुलाम 9 से 16 सितंबर, 2025 तक एक सप्ताह की राजकीय भारत यात्रा पर हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी की मार्च 2025 में मॉरीशस यात्रा के जवाब में की जा रही है। यह दौरा दोनों देशों के बीच संबंधों को 'संवर्धित रणनीतिक साझेदारी' के नए आयाम तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement