केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि भारत में लॉजिस्टिक्स लागत इस साल के अंत तक घटकर 9 प्रतिशत तक आ सकती है। वह सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के 65वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
श्री गडकरी ने कहा कि देश की लॉजिस्टिक्स लागत पहले 16% थी, जो अब घटकर लगभग 10% के आसपास आ चुकी है, और सरकारी प्रयासों के चलते यह 9% तक आने की राह पर है।
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि लॉजिस्टिक्स लागत में यह गिरावट:
-
परिवहन क्षेत्र की दक्षता को बढ़ाएगी,
-
उद्योगों की प्रतिस्पर्धात्मकता को मज़बूत करेगी,
-
और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने में सहायक होगी।
गडकरी ने यह भी बताया कि सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास, मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी, और एक्सप्रेसवे नेटवर्क के विस्तार के ज़रिए लॉजिस्टिक्स सुधारों को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है।
इस गिरावट से भारत को वैश्विक सप्लाई चेन में अधिक प्रभावी भूमिका निभाने में मदद मिलेगी और निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा।