त्योहारों में भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे चलाएगा विशेष गाड़ियां | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

त्योहारों में भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे चलाएगा विशेष गाड़ियां

Date : 11-Sep-2025

रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आगामी त्योहारों पर उत्तर रेलवे ने विशेष रेलगाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया है।

उत्तर रेलवे के अनुसार पुणे जंक्शन से हजरत निजामुद्दीन के बीच साप्ताहिक त्योहार स्पेशल 26 सितंबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी। इसके तहत ट्रेन संख्या 01491 पुणे से शाम 5.30 बजे चलेगी और अगले दिन रात 8 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 01492 हजरत निजामुद्दीन से 27 सितंबर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को रात 9.25 बजे चलेगी और अगले दिन रात 11.55 बजे पुणे पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव लोनावला, कल्याण, भिवंडी रोड, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, सूरत, वडोदरा, रतलाम, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर और मथुरा स्टेशनों पर होगा।

इसी प्रकार छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से गोरखपुर के बीच दैनिक त्योहार स्पेशल 26 सितंबर से 30 नवम्बर तक चलेगी। ट्रेन संख्या 01079 सीएसएमटी से रात 10.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से ट्रेन संख्या 01080, 28 सितंबर से 2 दिसम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 2.30 बजे चलेगी और तीसरे दिन तड़के 12.40 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। इसका ठहराव दादर, ठाणे, कल्याण, नाशिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती समेत कई स्टेशनों पर रहेगा। दोनों गाड़ियों में वातानुकूलित, शयनयान और साधारण श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement