काशीवासियों ने अपने सांसद नरेन्द्र मोदी का किया गर्मजोशी से स्वागत , काफिले पर की गुलाब पंखुड़ियों की वर्षा | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

काशीवासियों ने अपने सांसद नरेन्द्र मोदी का किया गर्मजोशी से स्वागत , काफिले पर की गुलाब पंखुड़ियों की वर्षा

Date : 11-Sep-2025

वाराणसी, 11 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (काशी) पहुंचे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। पुलिस लाइन से नदेसर तक प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए लोग खड़े रहे। काशीवासियों ने नरेन्द्र मोदी पर गुलाब की पंखुड़िया बरसा कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

काले रंग के रेंज रोवर कार में सवार प्रधानमंत्री मोदी और उनका काफिला जैसे ही रिजर्व पुलिस लाइन से नदेसर स्थित ताज होटल की ओर बढ़ा मार्ग के दोनों ओर खड़े भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिकों ने गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए छह प्रमुख जगहों पर भाजपा काशी क्षेत्र, जिला, मंडल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ डटे रहे। इस दौरान कार्यकर्ता बैनर और मोदी के कट-आउट्स भी लहराते दिखे। पुलिस लाइन मुख्य गेट पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल और पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले के नेतृत्व में सारनाथ एवं राजश्री मंडल के कार्यकर्ता, महानगर और महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री कास्वागत किया। इसके बाद पुलिस लाइन चौराहा पर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' के नेतृत्व में बागेश्वरी एवं धूपचंडी मंडल के कार्यकर्ताओं ने, कचहरी चौराहा पर दक्षिणी विधानसभा के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी की अगुवाई में मध्यमेश्वर और काशी विश्वनाथ मंडल के कार्यकर्ताओं ने, डॉ. भीमराव अंबेडकर चौराहा (कचहरी) पर महापौर अशोक तिवारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. राजेश मिश्रा के नेतृत्व में कैंट और रविदास मंडल के कार्यकर्ताओं ने, यूपी मोटर तिराहा पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं डॉ. वीणा पांडेय की अगुवाई में महामना और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। सबसे अंत में नदेसर विवेकानंद तिराहा पर एमएलसी धर्मेन्द्र राय और पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह की अगुवाई में छावनी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और रामनगर मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ नागरिकों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। जीएसटी में बदलाव को लेकर भी लोग पोस्टर लहरा कर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते रहे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव और मोदी- मोदी के जयकारे भी लगाए।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement