पश्चिम बंगाल में भाजपा समर्थक चिंतन मंच माने जाने वाले सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन ‘खोला हवा’ की ओर से विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की जा रही है। यह कार्यक्रम 13 सितम्बर को दोपहर 4 बजे दक्षिण कोलकाता स्थित राष्ट्रीय पुस्तकालय के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाषा भवन में होगा।
फिल्म का यह प्रदर्शन केवल आमंत्रण पत्रधारकों के लिए होगा। संगठन की ओर से बताया गया है कि फिल्म को पूरे देश में 5 सितम्बर को रिलीज किया गया था, लेकिन पश्चिम बंगाल में इसे सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं किया जा सका।
पूर्व राज्यसभा सांसद और ‘खोला हवा’ के अध्यक्ष स्वप्न दासगुप्ता ने शुक्रवार को कहा, “ खोला हवा कोलकाता में ‘द बंगाल फाइल्स’ की पहली स्क्रीनिंग प्रस्तुत करेगा। इस पर हमें गर्व महसूस कर रहा है।” इस मौके पर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेत्री पल्लवी जोशी के भी उपस्थित रहने की संभावना है।
इस घोषणा के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने कहा, “फिल्म पूरे देश में रिलीज हो चुकी है लेकिन दर्शक देखने नहीं जा रहे हैं। निर्देशक खुद शिकायत कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने यह तक कह दिया था कि अरिंदम चटर्जी, रवींद्रनाथ टैगोर के भाई हैं। बाद में गलती सुधारते हुए कहा कि वह अरिंदम टैगोर हैं।”
वहीं, भाजपा नेता सजल घोष ने आशंका जताई कि फिल्म की स्क्रीनिंग शायद हो ही न पाए। उन्होंने कहा, “घोषणा कर दी गई है, लेकिन यह तय नहीं है कि पुलिस इसकी अनुमति देगी या नहीं। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है। इसी कारण फिल्म का प्रदर्शन पहले सिनेमाघरों में नहीं हो सका था। इस बार भी संदेह बना हुआ है।”