आइज़ोल को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, गुवाहाटी और कोलकाता से जोड़ने के लिए तीन जोड़ी नई ट्रेन सेवाएं | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

आइज़ोल को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, गुवाहाटी और कोलकाता से जोड़ने के लिए तीन जोड़ी नई ट्रेन सेवाएं

Date : 12-Sep-2025

भारतीय रेलवे (आईआर) द्वारा आइजोल के सायरंग स्टेशन से तीन नई ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ होगा। ये ट्रेनें मिजोरम की राजधानी को देश के प्रमुख शहरों से रेल कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएंगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि तीनों ट्रेनों की पहली ऐतिहासिक यात्रा 13 सितंबर को होगी, जिसके बाद निर्धारित तिथियों से नियमित सेवाएं शुरू होंगी। ट्रेनों का औपचारिक तौर पर उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसके जरिए मिजोरम राज्य भी भारतीय रेलवे के जरिए शेष भारत से पूरी तरह से जुड़ जाएगा।

नई ट्रेनों का उद्घाटन एवं नियमित सेवाएं-

ट्रेन संख्या 02507 (सायरंग– आनंद विहार टर्मिनल) उद्घाटन राजधानी एक्सप्रेस 13 सितंबर (शनिवार) को 10:00 बजे सायरंग स्टेशन से रवाना होगी और 15 सितंबर (सोमवार) को आनंद विहार टर्मिनल 7:30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद 19 सितंबर से ट्रेन संख्या 20507 (सायरंग– आनंद विहार टर्मिनल) राजधानी एक्सप्रेस की नियमित सेवाएं प्रति शुक्रवार को सायरंग से 16:30 बजे खुलेगी और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल 10:50 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, 21 सितंबर से ट्रेन संख्या 20508 (आनंद विहार टर्मिनल– सायरंग) राजधानी एक्सप्रेस प्रति रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से 19:50 बजे खुलेगी और मंगलवार को सायरंग 15:15 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन वाया बदरपुर जंक्शन, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, भागलपुर होकर चलेगी।

ट्रेन संख्या 05609 (बइरबी - सायरंग) स्पेशल 13 सितंबर को बइरबी से 10:00 बजे खुलेगी और सायरंग 11:15 बजे पहुंचेगी। इसके बाद, यह अपनी उद्घाटन ट्रेन संख्या 05610 (सायरंग- गुवाहाटी) स्पेशल के रूप में सायरंग से 12:30 बजे खुलेगी और अगले दिन गुवाहाटी 02:30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद 13 सितंबर से ट्रेन संख्या 15609 (गुवाहाटी- सायरंग) एक्सप्रेस की नियमित सेवाएं प्रतिदिन गुवाहाटी से 19:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सायरंग 08:30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, 14 सितंबर से ट्रेन संख्या 15610 (सायरंग- गुवाहाटी) एक्सप्रेस प्रतिदिन सायरंग से 19:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन गुवाहाटी 08:30 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 03126 एक्सप्रेस की पहली यात्रा 13 सितंबर को 10:00 बजे शुरू होगी और अगले दिन कोलकाता 17:00 बजे पहुंचेगी। इसके बाद, 16 सितंबर से ट्रेन संख्या 13125 (कोलकाता- सायरंग) त्रै-साप्ताहिक एक्सप्रेस की नियमित सेवाएं प्रति शनिवार, मंगलवार और बुधवार को कोलकाता से 12:25 बजे आरंभ होगी और अगले दिन सायरंग 19:45 बजे पहुंचेंगी।

इसी तरह, 18 सितंबर से, ट्रेन संख्या 13126 (सायरंग-कोलकाता) त्रै-साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रति सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को सायरंग से 07:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन कोलकाता 14:30 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन वाया बदरपुर जंक्शन, गुवाहाटी, ग्वालपारा टाउन, गोलकगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement