छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव पर प्रधानमंत्री ने दिया बड़ा तोहफा, 3.51 लाख परिवारों को मिला अपना घर | The Voice TV

Quote :

" सुशासन प्रशासन और जनता दोनों की जिम्मेदारी लेने की क्षमता पर निर्भर करता है " - नरेंद्र मोदी

National

छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव पर प्रधानमंत्री ने दिया बड़ा तोहफा, 3.51 लाख परिवारों को मिला अपना घर

Date : 01-Nov-2025

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 01 नवंबर । छत्तीसगढ़ की रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर आज प्रदेशवासियों को खुशियों की बड़ी सौगात मिली। नवा रायपुर अटल नगर स्थित राज्योत्सव स्थल में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 3 लाख 51 हजार से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश का तोहफा दिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे प्रदेश के लाभार्थियों से संवाद भी किया।

इस राज्योत्सव में जांजगीर-चांपा जिले के लिए भी यह दिन ऐतिहासिक बन गया। जिले के 15 हजार से अधिक परिवारों ने एक साथ अपने सपनों के घर में गृह प्रवेश किया। कार्यक्रम का प्रसारण जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया गया, जहां ग्रामीणों ने इसे उत्सव की तरह मनाया।

कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में जिलेभर में इस आयोजन को विशेष रूप से सजाया गया। नवनिर्मित घरों में रंगोली, दीप प्रज्ज्वलन और पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ गृह प्रवेश किया गया। लाभार्थियों के चेहरों पर अपने नए घर की खुशियां साफ झलक रहीं थीं।

जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में 15 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इस योजना ने न केवल बेघर परिवारों को आश्रय दिया है, बल्कि आत्मनिर्भरता और गरिमा का अहसास भी कराया है।

छत्तीसगढ़ राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित यह सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को साकार करता है। राज्योत्सव का यह अवसर पूरे प्रदेश के लिए खुशियों का पर्व बन गया, जिसमें हजारों परिवारों के सपनों को नया ठिकाना मिला।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement