एक करोड़ रोजगार उपलब्ध कराना सिर्फ घोषणा नहीं,इसे साकार करने की ठोस योजना प्रस्तुत की गई है : प्रधानमंत्री | The Voice TV

Quote :

" सुशासन प्रशासन और जनता दोनों की जिम्मेदारी लेने की क्षमता पर निर्भर करता है " - नरेंद्र मोदी

National

एक करोड़ रोजगार उपलब्ध कराना सिर्फ घोषणा नहीं,इसे साकार करने की ठोस योजना प्रस्तुत की गई है : प्रधानमंत्री

Date : 02-Nov-2025

 पटना/आरा, 02 नवम्बर। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। सभी दलों के नेता जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी रविवार को बिहार में दो जनसभा और एक रोड शो कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पहली जनसभा आरा में की और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संकल्प पत्र में किए गए वादों को हर हाल में पूरा करने का दावा किया। उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर निशाना भी साधा।

 
बिहार के आरा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राजग का संकल्प है कि बिहार के युवा बिहार में काम करें और बिहार का नाम रोशन करें। इसके लिए हमने आने वाले दिनों में एक करोड़ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का वादा किया है। यह सिर्फ एक घोषणा नहीं है, इसे साकार करने के लिए हमने एक ठोस योजना पेश की है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में किए गए वादों को राजग पूरा करती है और आगे भी पूरा करेगी।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'विकसित बिहार, विकसित भारत' की नींव है। विकसित बिहार का उनका विज़न औद्योगिक विकास और युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर पैदा करने पर केंद्रित है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आपके (बिहारवासियों के) सपने ही हमारा संकल्प हैं। इस बार भी बिहार की जनता राजग को रिकॉर्ड मतों से चुनाव जिताएगी। उन्होंने आगे कहा कि 'जंगल राज' के नेता सबसे करारी हार का रिकॉर्ड बनाएंगे।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित बिहार के लिए राजग ने एक ईमानदार और दूरदर्शी घोषणापत्र पेश किया है। हमारी सभी योजनाएं और नीतियां बिहार के तेज विकास के लिए समर्पित हैं। एक तरफ राजग का ईमानदार घोषणापत्र है, वहीं दूसरी तरफ 'जंगल राज' गठबंधन ने अपने घोषणापत्र को धोखे और झूठ का दस्तावेज बना दिया है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा, " मैं ‘जंगल राज’ वालों से कहना चाहता हूं कि ये भगवान जैसे लोग, बेवकूफ नहीं हैं। ये जनता है; ये सब जानती है।"
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कराया। तेजस्वी पर सहमत नहीं थी कांग्रेस। घोषणा पत्र में भी कांग्रेस की नहीं सुनी गई। चुनाव के पहले ये हाल है, चुनाव के बाद सर फुटौव्वल करेंगे। सुशासन राजग ही दे सकता है, दे रहे हैं।
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement