छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की फैक्टरी को किया ध्वस्त | The Voice TV

Quote :

" सुशासन प्रशासन और जनता दोनों की जिम्मेदारी लेने की क्षमता पर निर्भर करता है " - नरेंद्र मोदी

National

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की फैक्टरी को किया ध्वस्त

Date : 04-Nov-2025

सुकमा, 04 नवंबर। छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है। सुरक्षाबलों ने सुकमा के गोमगुड़ा इलाके के घने जंगल क्षेत्र में नक्सलियों की एक ऑर्डिनेंस फैक्टरी का पता लगाकर उसे ध्वस्त कर दिया है। इस फैक्टरी से 17 नग रायफल और हथियार बनाने के भारी मात्रा में निर्माण सामग्री को बरामद किया गया है।

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में पत्रकारों को बताया कि नई रणनीति के तहत एंटी नक्सल ऑपरेशन संचालित किए जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। जिला सुकमा डीआजरजी टीम ने साेमवार 3 नवंबर को खुफिया सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान गोमगुड़ा इलाके के घने जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा संचालित अवैध हथियार निर्माण फैक्टरी का पता लगाते हुए उसे ध्वस्त किया है। इस

फैक्टरी से 17 नग रायफल (सभी चालू हालात में), हथियार बनाने के उपकरण, मशीनें, गन पार्ट्स, तथा हथियार निर्माण में उपयोग की जाने वाली भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में यह फैक्टरी नक्सलियों द्वारा क्षेत्र में सशस्त्र गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से चलाई जा रही थी।

एसपी चव्हाण ने बताया कि सुकमा पुलिस की नई रणनीति एवं लगातार समन्वित एंटी नक्सल ऑपरेशन के चलते माओवादियों के नेटवर्क पर लगातार करारा प्रहार हो रहा है। विगत वर्ष में 545 माओवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं। 454 माओवादी गिरफ्तार व 64 माओवादी मारे गए हैं वहीं शेष बचे नक्सलियों पर दबाव निरंतर बढ़ता जा रहा है। सुकमा पुलिस इस बड़ी कार्रवाई के माध्यम से सभी भटके हुए नक्सलियों और उनके समर्थकों से अपील करती है। उन्होंने कहा कि सुकमा पुलिस यह विश्वास दिलाती है कि सुरक्षित वापसी आत्मसमर्पण करने वाले हर नक्सली को पूरी सुरक्षा और सम्मान दिया जाएगा। पुनर्वास के अवसर छ.ग़. शासन की नई नक्सलवादी आत्मसर्पण, पीड़ित राहत पुनर्वास नीति 2025 के तहत बेहतर जीवन, रोज़गार और आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक सुकमा ने कहा कि सुरक्षाबलों की कार्यवाही का उद्देश्य केवल नक्सलवाद का उन्मूलन ही नहीं, बल्कि क्षेत्र में स्थायी शांति और विकास की स्थापना है। जो भी माओवादी हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, उनके लिए शासन की पुनर्वास नीति के अंतर्गत सम्मानजनक जीवन की पूर्ण गारंटी है।

भारी मात्रा में विस्फाेटक एवं हथियार निर्माण के उपकरणा बरामद

सुरक्षाबलों ने फैक्टरी से बड़ी मात्रा में विस्फोटक जिसमें बीजीएल रॉकेट लॉन्चर एक ,बीजीएललॉन्चर 06 , 12 बोर राइफल 6 , सिंगल शॉट राइफल 3 , देशी कट्टा कए , 12 बोर राइफल का बैरल दाे , सिंगल शॉट का बैरल दाे , हैण्ड ड्रिल मशीन बड़ा एक सेट, टेबल वाईस 17 ,बीजीएल बैरल 3 , बीजीएल बॉडी कवर दाे , लैंपटाॅप 1 और हैण्ड ड्रिल मशीन सहित भारी मात्रा में हथियार निर्माण के उपकरण बरामद हुए हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement