देहरादून, 15 नवंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का 71 वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी शुरू हो गई है। देवभूमि में विद्यार्थियों, शिक्षाविदों का युवा समागम पहली बार आयोजित हो रहा है। अधिवेशन में सामाजिक, शैक्षिक मुद्दों पर चर्चा होगी। देहरादून के परेड मैदान में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस अधिवेशन का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उद्घाटन करेंगे।
देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों में उत्तराखंड प्रांत के पदाधिकारी जुटे हुए हैं। विद्यार्थी परिषद अपना राष्ट्रीय अधिवेशन वहाँ करने जा रही है। परेड मैदान में अधिवेशन के निमित्त अस्थाई रूप से 'भगवान बिरसा मुंडा नगर' बसाया गया है। सम्मेलन में नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर रघुराज किशोर तिवारी और पुनः महामंत्री पद पर चुने गए प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह सोलंकी सहित अन्य पदाधिकारियों को उनके अगले कार्यकाल के लिए शपथ दिलाई जाएगी।
अभाविप के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से कुल 2 हजार विद्यार्थी एवं शिक्षक कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। तीन दिनों तक आयोजित होने वाले अभाविप के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में सहभागी होने वाले प्रतिनिधि शिक्षा क्षेत्र में विभिन्न परिवर्तनों की समसामयिक स्थिति पर चर्चा करेंगे। साथ ही संगठनात्मक, रचनात्मक एवं आंदोलनात्मक विषयों और लक्ष्यों का निर्धारण करने के लिए मंथन किया जाएगा।
प्रांत अध्यक्ष डॉ जेपी भट्ट ने बताया कि एबीवीपी देश के सबसे पुराने विद्यार्थी संगठनों में से है जिसकी स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी। देहरादून सम्मेलन में सामाजिक, शैक्षिक, और राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा सत्र रखे गए हैं। आज, सभी क्षेत्रों में भारतीय दर्शन से नवाचार लाने की दिशा में भी हम आगे बढ़ रहे हैं।
परिषद के प्रांत मंत्री ऋषभ रावत ने बताया कि देशभर से 02 हजार से अधिक विद्यार्थी, शिक्षाविद् इसमें प्रतिभाग करेंगे। युवा विद्यार्थियों का ये समागम पहली बार देवभूमि उत्तराखंड में होने जा रहा है।
अभाविप के उत्तराखंड अधिवेशन का लोगो और पोस्टर जारी कर दिया गया है। आगामी 28, 29 तथा 30 नवंबर को आयोजित हो रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के निमित्त परेड ग्राउंड में अधिवेशन स्थल पर 71 वेदपाठी पुरोहितों द्वारा वैदिक वेद मंत्रों के साथ भूमि पूजन पिछले सप्ताह किया गया।
