प्रधानमंत्री गुजरात दौरे में सूरत पहुंचे, आदिवासी गौरव दिवस उत्सव में शामिल होंगे, बिहार के प्रवासी करेंगे मोदी का अभिनंदन | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

प्रधानमंत्री गुजरात दौरे में सूरत पहुंचे, आदिवासी गौरव दिवस उत्सव में शामिल होंगे, बिहार के प्रवासी करेंगे मोदी का अभिनंदन

Date : 15-Nov-2025

सूरत, 15 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (15 नवंबर) एक बार फिर गुजरात के दौरे पर हैं। वे 31 अक्टूबर को केवड़िया में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह में शामिल हुए थे।

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार सुबह सूरत एयरपोर्ट पहुंचे जहां स्थानीय नेताओं ने उनका स्वागत किया। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली गुजरात यात्रा है।

सूरत में कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी नर्मदा जिले के दौरे पर जाएंगे। यहाँ वे आदिवासी गौरव दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उत्सव में शामिल होंगे। वे पहले देव मोगरा मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे, जिसके बाद देडियापाड़ा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

देडियापाड़ा की इस सभा में प्रधानमंत्री लगभग ₹7,900 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम को वे सूरत लौट कर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। यह पूरा एकदिवसीय दौरा मुख्य रूप से गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों पर केंद्रित है।

प्रधानमंत्री मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

7:45 AM – दिल्ली से रवाना

9:20 AM – सूरत एयरपोर्ट पर आगमन

9:20 AM – सूरत एयरपोर्ट से हेलीपैड के लिए प्रस्थान

9:45 AM – सूरत हेलीपैड पर आगमन

9:50 AM – हेलीपैड से बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए प्रस्थान

9:55 AM – बुलेट ट्रेन स्टेशन पर आगमन

10:00–11:15 AM – बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण

11:20 AM – स्टेशन से हेलीपैड के लिए प्रस्थान

12:40 PM – देव मोगरा मंदिर पर आगमन

12:45–1:00 PM – देव मोगरा मंदिर में पूजा-अर्चना

1:05 PM – देव मोगरा मंदिर से हेलीपैड प्रस्थान

1:15 PM – देव मोगरा हेलीपैड से देडियापाड़ा के लिए उड़ान

1:35 PM – देडियापाड़ा हेलीपैड पर आगमन

1:40 PM – हेलीपैड से सभा स्थल के लिए प्रस्थान

2:10 PM – सभा स्थल पर आगमन

2:15–4:00 PM – बिरसा मुंडा जयंती समारोह एवं जनसभा

4:05 PM – सभा स्थल से हेलीपैड के लिए रवाना

4:10 PM – देडियापाड़ा हेलीपैड पर आगमन

4:15 PM – देडियापाड़ा से सूरत एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान

5:00 PM – सूरत एयरपोर्ट पर आगमन

5:05 PM – दिल्ली के लिए रवाना

6:40 PM – दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे

प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात कार्यक्रम में बदलाव

उनके कार्यक्रम में अंतिम समय में एक अहम बदलाव किया गया है। दिल्ली रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी सूरत में बसे बिहार के लोगों से मुलाकात करेंगे। सूरत एयरपोर्ट के बाहर शाम 4 बजे बिहार मूल के लोगों द्वारा प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement