दिल्ली कार विस्फोट मामले में अल-फलाह विश्वविद्यालय का एमबीबीएस छात्र बंगाल से गिरफ्तार | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

दिल्ली कार विस्फोट मामले में अल-फलाह विश्वविद्यालय का एमबीबीएस छात्र बंगाल से गिरफ्तार

Date : 15-Nov-2025

कोलकाता, 15 नवम्बर। दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन कार विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला से अल-फलाह विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के एमबीबीएस छात्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई शुक्रवार रात संयुक्त छापेमारी के दौरान की गई।

गिरफ्तार छात्र का नाम निसार आलम है। उसका परिवार लंबे समय से पंजाब के लुधियाना में निवास कर रहा है, जबकि पैतृक घर दालखोला के कोनाल गांव में है। निसार आलम इस सप्ताह अपनी माता और बहन के साथ एक पारिवारिक आयोजन में सम्मिलित होने दालखोला आया था।

जांच के क्रम में निसार आलम का मोबाइल टावर स्थान दालखोला में सक्रिय पाया गया। इसके आधार पर जांच दल शुक्रवार को दालखोला पहुंचा और उसी रात उसे हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे इस्लामपुर थाना ले जाकर कई घंटों तक पूछताछ की गई, जिसके पश्चात उसे दार्जिलिंग ज़िले के सिलीगुड़ी भेज दिया गया।

शनिवार सुबह तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, अभियुक्त को साेमवार ही ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया जा सकता है।

कोनाल गांव के निवासियों ने बताया कि यद्यपि आलम का परिवार लुधियाना में बस चुका है, परंतु वे समय-समय पर अपने रिश्तेदारों से मिलने गांव आते रहते थे।

एक निवासी ने कहा कि आलम अत्यन्त शांत और सभ्य स्वभाव का युवक था। उसके किसी आपराधिक अथवा अवैध गतिविधि में सम्मिलित होने की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

हरियाणा के फ़रीदाबाद जिले के धौज क्षेत्र में स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय हाल के दिनों में देशव्यापी चर्चा में है। दिल्ली में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मृत्यु और अनेक घायल होने के बाद वहां से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद होने की घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद जांच एजेंसियां परिसर में लगातार निरीक्षण कर रही हैं।

पिछले कुछ दिनों में जांच दल विश्वविद्यालय में कई दौर की पूछताछ कर चुका है और 52 चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की गई है। जांचकर्ता डॉक्टर मुज़म्मिल शकील, डॉक्टर शाहीन शाहीद और डॉक्टर उमर मोहम्मद से जुड़े तथ्यों को एकत्रित कर रहे हैं, जिन पर एक आतंकी मॉड्यूल संचालित करने का संदेह है। 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement