भोपाल, 23 नवंबर । बुन्देलखंड की अयोध्या के नाम से विश्व विख्यात भगवान श्री रामराजा सरकार की नगरी ओरछा धाम में श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विश्व पर्यटक नगरी ओरछा में श्रीराम विवाह महोत्सव की पूर्व संध्या पर आज शाम बेतवा नदी के कंचना घाट पर दीपोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान यहां सवा लाख दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे।
भगवान श्री रामराजा सरकार की नगरी में हर साल भगवान राम और माता जानकी का तीन दिवसीय विवाहोत्सव बुंदेली परम्परा और राजसी वैभव के साथ मनाया जाता है। इस बार भी ओरछा को दुल्हन की तरह सजाया संवारा गया है। पूरे ओरछा को खूबसूरत लाइटों से सजाया गया है। इस विवाह उत्सव में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, जिससे पूरा क्षेत्र राम मय हो गया है।
निवाड़ी कलेक्टर जमुना भिडे ने बताया कि आज कंचना घाट पर दीपोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान सवा लाख दीपक की रोशनी से मां बेतवा नदी की सौंदर्यता अनुपम देखने को मिलेगी। इसकी व्यवस्था में जुटे सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखें। रात्रि में सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। अधिकारियों ेसो कहा गया है कि सड़क पर निराश्रित गौवंश को गौशाला में रखना एवं लावारिस मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजना सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने बताया कि ओरछा में 24 नवंबर से 26 नवंबर 2025 तक श्रीराम विवाह महोत्सव (विवाह पंचमी) का आयोजन होगा, जिसमें भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह का दिव्य स्वरूप प्रस्तुत किया जाएगा। श्री राम विवाह महोत्सव में पहले दिन सोमवार को मण्डपाच्छादन पूजन और प्रीतिभोज (अपरान्ह 3:00 बजे से) होगा, जबकि दूसरे दिन मंगलवार को श्री राम राजा जू वर यात्रा (राम बारात) रात्रि 7:00 बजे प्रस्थान करेगी। देर रात तक बारात नगर भ्रमण कर वापस मंदिर लौटेगी, जहां रात में विवाह महोत्सव, संत समागम, रामचरित मानस प्रवचन, धनुष यज्ञ एवं श्री राम सेवादल द्वारा लीला का मंचन किया जाएगा। इसके बाद बुधवार को श्रीराम कलेवा एवं भजन कीर्तन किया जाएगा।
शुद्ध घी से बनेगा भोजन प्रसादविवाह महोत्सव में भोजन प्रसादी के लिए 50 किलो बेसन की पकोड़ी तैयार की जाएगी। वहीं पुलाव के लिए 20 क्विंटल चावल लगेगा। भोजन में परोसने के लिए 40 क्विंटल बूंदी बनाई जाएगी। इस बार भी मण्डप का पूरा भोजन शुद्ध घी से बनेगा। इसके लिए 160 टीन शुद्ध घी मंगवाया गया है।
समूचे बुंदेलखंड से आएगी रामराजा की बारात में बैंड की टोलीभगवान श्री रामराजा सरकार की बारात के लिए इस बार खास तैयारियां की गई है। बारात के लिए हर बार की तरह इस बार भी बाहर से बैंड पार्टियां बुलाई गई है। इसके अतिरिक्त स्थानीय बैंड पार्टी भी बारात में रहेगी, जिसमें 30 युवाओं की खास ढोल पार्टी आकर्षण का केंद्र रहेगी। बारात में युवाओं की टोली साथ चलेगी।
