मोदी–नेतन्याहू ने रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने और आतंकवाद के खिलाफ साझा मोर्चे का संकल्प दोहराया | The Voice TV

Quote :

सफलता के लिए आत्म-विश्वास बहुत जरूरी है

National

मोदी–नेतन्याहू ने रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने और आतंकवाद के खिलाफ साझा मोर्चे का संकल्प दोहराया

Date : 07-Jan-2026

 नई दिल्ली, 07 जनवरी । पश्चिम एशिया में जारी अस्थिर हालात के बीच भारत और इजराइल ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने और रणनीतिक साझेदारी और मजबूत करने का संकल्प दोहराया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच बुधवार को टेलीफोन पर बातचीत हुई।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का फोन कॉल प्राप्त हुआ। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दीं और भारत-इजराइल की जनता के लिए शांति और समृद्धि की कामना की।

बातचीत के दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने वर्ष 2026 में भारत–इजराइल रणनीतिक साझेदारी और सुदृढ़ करने के लिए साझा प्राथमिकताओं की पहचान की। उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों, गहरे आपसी विश्वास और भविष्य उन्मुख दृष्टिकोण के आधार पर द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई।

दोनों नेताओं ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति दोहराई और इस वैश्विक खतरे के खिलाफ मिलकर लड़ने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को गाजा शांति योजना के क्रियान्वयन की जानकारी दी। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्षेत्र में न्यायसंगत और स्थायी शांति के प्रयासों के प्रति भारत के निरंतर समर्थन की पुनः पुष्टि की। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। मौजूदा क्षेत्रीय हालात, ऊर्जा सुरक्षा और क्षेत्र में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा जैसे विषयों पर भारत की करीबी निगरानी का भी उल्लेख किया गया। दोनों नेताओं ने भविष्य में भी संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “अपने मित्र प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात कर उन्हें और इजराइल की जनता को नए साल की शुभकामनाएं दीं। हमने आने वाले वर्ष में भारत–इजराइल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। क्षेत्रीय स्थिति पर विचार-विमर्श किया और आतंकवाद के खिलाफ साझा संकल्प को और दृढ़ किया।”


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement