ममता बनर्जी सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री : तापस राय | The Voice TV

Quote :

“आज का परिश्रम ही कल की पहचान बनता है।”

National

ममता बनर्जी सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री : तापस राय

Date : 08-Jan-2026

 कोलकाता, 08 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष और पश्चिम बंगाल सरकार में पूर्व मंत्री रहे तापस राय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2026 में बंगाल की जनता हर हाल में ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।

हिन्दुस्थान समाचार को दिए एक विशेष साक्षात्कार में तापस राय ने ममता बनर्जी को “देश की सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री” करार देते हुए कहा कि मैं उनके (ममता बनर्जी) मंत्रिमंडल में सहयोगी रहा हूं और पार्टी के पुराने दौर में उनके साथ काम किया है। मैं अच्छी तरह जानता हूं कि वह किस तरह नाटक, झूठ और नफरत की राजनीति करती हैं।

हिंदू धर्म से नफरत करती हैं ममता : तापस रायतापस राय ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी हिंदू धर्म और हिंदुओं से नफरत करती हैं, इसी कारण वह अल्पसंख्यक सम्मेलनों में जाकर हिंदू धर्म का अपमान करती हैं। उन्होंने हाल ही में गंगासागर में सेतु के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कृष्ण परमहंस द्वारा गीता लिखे जाने के दावे को लेकर भी कटाक्ष किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आजकल हिंदुओं को लुभाने के लिए हिंदुत्व की बातें करने लगी हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि उनका हिंदू धर्म से कभी कोई संबंध नहीं रहा। न उन्हें धर्म का ज्ञान है, न इतिहास की समझ। वह रामकृष्ण परमहंस और भगवान श्रीकृष्ण के अंतर तक को नहीं समझतीं और किसी भी मंच से कुछ भी बोल देती हैं।

मजहब के नाम पर सबको बेवकूफ बनाकर सत्ता में बनी रहीं तापस राय ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी हर धर्म के लोगों को गुमराह कर सत्ता में बने रहने की राजनीति करती हैं। राय ने कहा कि उन्हें न इतिहास की समझ है, न धर्म की। वह केवल सत्ता बचाने की राजनीति जानती हैं।

भतीजे के लिए तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेताओं को किनारे लगायातापस राय ने तृणमूल कांग्रेस पर खुले तौर पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी की स्थापना से लेकर सत्ता में वापसी तक जिन नेताओं ने तन-मन-धन से योगदान दिया, उन्हें दरकिनार कर दिया गया और भतीजे अभिषेक बनर्जी को उत्तराधिकारी बना दिया गया।

उन्होंने कहा कि यह साफ दिखाता है कि ममता बनर्जी केवल अपना और अपने परिवार का भला सोचती हैं। तृणमूल के पुराने नेता इस अपमान को कैसे सहन कर रहे हैं, यह मेरी समझ से परे है। यह पूरी तरह राजनीतिक सुचिता के खिलाफ है।

बंगाल की जनता त्रस्त, बदलाव तय तापस राय ने दावा किया कि बंगाल की जनता ममता बनर्जी के शासन से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है और 2026 में बदलाव तय है। तापस ने कहा, “इस बार जनता हर हाल में परिवर्तन चाहती है और ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है।”

नई जिम्मेदारी पर बोले तापस रायभाजपा में नई जिम्मेदारी मिलने पर तापस राय ने पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया। साथ ही भाजपा के नए और पुराने कार्यकर्ताओं के बीच कथित मतभेदों को अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सबका साथ-सबका विकास’ की नीति पर चलती है। परिवार बड़ा होता है तो मतभेद सामने आते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि परिवार एक नहीं है।

तापस राय ने भरोसा जताया कि भाजपा एकजुट होकर पूरी ताकत से जनता के बीच जाएगी और ममता बनर्जी सरकार को सत्ता से बाहर करेगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement