चुनाव प्रबंधन निकायों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 21-23 जनवरी तक, लोगो जारी | The Voice TV

Quote :

सफलता के लिए आत्म-विश्वास बहुत जरूरी है

National

चुनाव प्रबंधन निकायों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 21-23 जनवरी तक, लोगो जारी

Date : 07-Jan-2026

 नई दिल्ली, 07 जनवरी । चुनाव आयोग 21 से 23 जनवरी तक यहां के भारत मंडपम में इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईसीडीईएम 2026) का आयोजन करने जा रहा है। तीन दिवसीय इस सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन से जुड़ी चुनौतियों, नवाचारों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर सार्थक संवाद को आगे बढ़ाना है।

इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) और इंटरनेशनल आइडिया के सहयोग से इसका आयोजन किया जा रहा है। आज इस संबंध में द्वारका स्थित इंस्टिट्यूट में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इसे इंस्टिट्यूट के महानिदेशक राकेश वर्मा ने संबोधित किया।

इस अवसर पर आईआईआईसीडीईएम–2026 का लोगो लॉन्च किया गया। वर्मा ने बताया कि यह लोकतंत्र, सहभागिता, संस्थागत ईमानदारी और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के मूल्यों को दर्शाता है। समग्र रूप से यह लोगो एक स्पष्ट संदेश देता है कि लोकतंत्र जनता से संचालित, संस्थानों द्वारा समर्थित और वैश्विक रूप से जुड़ा हुआ है, जिसमें भारत की भूमिका केंद्रीय और जिम्मेदार है।

उल्लेखनीय है कि भारत ने वर्ष 2026 के लिए इंटरनेशनल आइडिया की अध्यक्षता भी संभाली है। इसके तहत यह सम्मेलन वैश्विक लोकतांत्रिक विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरेगा। सम्मेलन का लक्ष्य विभिन्न देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग को सुदृढ़ करना, साझा वैश्विक चुनौतियों पर सामूहिक दृष्टि विकसित करना, श्रेष्ठ प्रथाओं और नवाचारों का आदान-प्रदान करना तथा समाधान सह-निर्मित करना है।

वर्मा ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य विषय “समावेशी, शांतिपूर्ण, सुदृढ़ और सतत विश्व के लिए लोकतंत्र” है। इसके अंतर्गत दो प्रमुख विषयगत स्तंभ निर्धारित किए गए हैं- भविष्य के लिए लोकतंत्र की पुनर्कल्पना तथा सतत लोकतंत्र के लिए पेशेवर और स्वतंत्र चुनाव प्रबंधन निकायों की अनिवार्यता।

सम्मेलन के दौरान सामान्य और पूर्ण सत्रों के साथ-साथ कई विषयगत सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें उद्घाटन सत्र, ईएमबी नेताओं की पूर्ण बैठक, ईएमबी कार्य समूह बैठक तथा ईसीआईनेट के शुभारंभ जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। इसके अलावा वैश्विक विषयों पर सात सत्र, अंतरराष्ट्रीय चुनावी मानकों पर 11 मॉडल सत्र तथा चुनावी प्रक्रियाओं में 25 श्रेष्ठ प्रथाओं और नवाचारों पर केंद्रित सत्र आयोजित किए जाएंगे।

आईआईआईसीडीईएम 2026 में विश्वभर से चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, अनुभवी चुनाव विशेषज्ञ तथा आईआईटी, आईआईएम, एनएलयू और आईआईएमसी सहित प्रतिष्ठित संस्थानों के शिक्षाविद भाग लेंगे। सम्मेलन में 42 चुनाव प्रबंधन निकायों के 90 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की भागीदारी अपेक्षित है, जबकि 36 विषयगत समूहों और 20 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अकादमिक विशेषज्ञों की सहभागिता इसे एक व्यापक और प्रभावशाली वैश्विक मंच प्रदान करेगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement