08 जनवरी । भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और दिल्ली में घने से बहुत घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पूर्वोत्तर राज्यों, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है।
वहीं, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और असम में शीत लहर और पाला पड़ने की भविष्यवाणी की है। मौसम एजेंसी ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, माहे और कराईकल में रविवार तक भारी बारिश का भी अनुमान लगाया है।
