Quote :

शब्द विचारी जो चले, गुरुमुख होय निहाल | काम क्रोध व्यापै नहीं, कबूँ न ग्रासै काल ||

Science & Technology

कमाल के फीचर्स के साथ Vivo फोन की आज होगी एंट्री

Date : 08-Jun-2024

 


वीवो X Fold 3 Pro को आज भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा| फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर जारी कर दिया गया है और यहां से पता चला है कि इसकी लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे होगी| टीज़र बैनर से ये तो साफ हो गया है कि फोन का कैमरा और लुक बहुत कमाल को होने वाला है| साथ ही कैप्शन में ये भी लिखा है, ‘The Best Fold Ever’| इसके अलावा ये भी बता दिया गया है कि ये भारत का सबसे पतला फोल्ड फोन होगा| बता दें कि फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, जिससे कि इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है|

वीवो X फोल्ड 3 प्रो को मार्च में चीन में 9,999 युआन की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो लगभग 1|17 लाख के बराबर है|

वीवो X फोल्ड 3 प्रो में 8|03-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजोलूशन 2200 x 2480 पिक्सल होने की उम्मीद है| इस फोन में 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जाएगी| वहीं फोन के आउटर डिस्प्ले में 6|53 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जिसका 1172 x 2748 पिक्सल का रेजोलूशन होगा|

ये वीवो फोल्ड फोन 4nm प्रोसेसर पर बेस्ड लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा और सभी ग्राफिक्स वाले काम के लिए एड्रेनो 750 GPU के साथ जोड़ा जाएगा| स्टोरेज के मामले में, फोन 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4|0 स्टोरेज के साथ आता है|

मिलेगा ट्रिपल कैमरा
कैमरे की बात करें तो वीवो X फोल्ड 3 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिल जाएगा|

मिलेगा ट्रिपल कैमरा
कैमरे की बात करें तो वीवो X फोल्ड 3 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिल जाएगा|

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement