Facebook ने अब क्रिएटर्स के लिए एक नया मोनेटाइजेशन तरीका पेश किया है, जिसके जरिए वे अपनी स्टोरीज से भी पैसे कमा सकते हैं। कंपनी ने स्टोरीज के लिए नया मोनेटाइजेशन फीचर शुरू किया है, जिसके तहत क्रिएटर्स अपनी पब्लिक स्टोरीज पर आने वाले व्यूज के आधार पर कमाई कर सकेंगे। इस ऑप्शन के लिए व्यूज की कोई खास शर्त नहीं रखी गई है, और क्रिएटर्स को नया कंटेंट पोस्ट करने की जरूरत भी नहीं होगी। वे पहले से अपलोड किए गए कंटेंट को भी अपनी स्टोरीज पर शेयर करके कमाई कर सकते हैं।
फेसबुक के कंटेंट मोनेटाइजेशन प्रोग्राम में शामिल सभी क्रिएटर्स के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी। जो क्रिएटर्स पहले से इस प्रोग्राम का हिस्सा हैं और मोनेटाइजेशन को ऑन किए हुए हैं, उन्हें बस अपनी स्टोरी पोस्ट करने की आवश्यकता होगी। वहीं, जो क्रिएटर्स अभी इस प्रोग्राम का हिस्सा नहीं हैं, वे फेसबुक की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह कदम फेसबुक ने टिकटॉक के अमेरिकी भविष्य को लेकर चल रही अनिश्चितताओं के बीच उठाया है, जहां टिकटॉक पर बैन का खतरा बना हुआ है। फेसबुक की यह घोषणा खासतौर पर अमेरिका में टिकटॉक के 170 मिलियन यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से की गई है।