नई दिल्ली, 24 अप्रैल । पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक और बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT मंत्रालय) के आदेश पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व नाम ट्विटर) पर पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।
X प्लेटफॉर्म दुनियाभर में एक प्रमुख सोशल मीडिया मंच है, जहां कई देशों की सरकारें और शीर्ष नेता अपने आधिकारिक वेरिफाइड अकाउंट्स के जरिए फैसलों और नीतियों की जानकारी साझा करते हैं। पाकिस्तान सरकार का यही आधिकारिक अकाउंट अब भारत में दिखाई नहीं दे रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। आईटी मंत्रालय ने X को आदेश जारी करते हुए कहा कि इस अकाउंट के जरिए भारत विरोधी कंटेंट और सूचनाओं का प्रसार किया जा रहा था, जिसे रोकना जरूरी था।
इससे पहले भारत सरकार ने आतंकवाद को समर्थन देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को निलंबित करने, अटारी-वाघा सीमा को बंद करने और वीजा नियमों में सख्ती जैसे कई कदम उठाए हैं।
यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद आई है, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की मौत हुई थी। भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर कायम है और ऐसे सभी मंचों पर सख्ती जारी रहेगी।