iPad यूज़र्स के लिए WhatsApp का नया ऐप तैयार, मिलेगा बड़ा बदलाव | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Science & Technology

iPad यूज़र्स के लिए WhatsApp का नया ऐप तैयार, मिलेगा बड़ा बदलाव

Date : 29-May-2025

अगर आप iPad इस्तेमाल करते हैं और WhatsApp को बड़े स्क्रीन पर बेहतर अनुभव के साथ इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Meta ने iPad यूज़र्स के लिए पहली बार एक डेडिकेटेड WhatsApp ऐप तैयार किया है, जिसे खासतौर पर iPad की बड़ी स्क्रीन और यूजर एक्सपीरियंस को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।

पहली बार iPad के लिए अलग WhatsApp ऐप

अब तक iPad पर WhatsApp चलाने के लिए यूज़र्स या तो iPhone ऐप का सहारा लेते थे या वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब ये झंझट खत्म होने वाली है, क्योंकि Meta ने iPad के लिए एक खास WhatsApp ऐप बना लिया है जिसकी टेस्टिंग लगभग पूरी हो चुकी है।

दो साल की मेहनत के बाद तैयार हुआ नया ऐप

इस ऐप को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने करीब दो साल तक इसका बीटा वर्जन Apple के TestFlight प्लेटफॉर्म पर टेस्ट किया। चुनिंदा यूज़र्स के फीडबैक के बाद अब यह ऐप काफी स्टेबल और स्मूद बन चुका है।

iPhone के बिना भी काम करेगा WhatsApp

इस नए ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि iPad पर WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए अब iPhone को इंटरनेट से जोड़े रखने की जरूरत नहीं होगी। यानी अब आप iPad पर भी WhatsApp उसी तरह से चला सकेंगे जैसे मोबाइल पर चलाते हैं।

बड़ी स्क्रीन के लिए बेहतर इंटरफेस

iPad के बड़े डिस्प्ले को ध्यान में रखकर ऐप का इंटरफेस पूरी तरह नया डिज़ाइन किया गया है। अब चैटिंग करना, मीडिया फाइल्स देखना और वीडियो कॉल करना बड़ी स्क्रीन पर और भी आसान और मजेदार हो जाएगा। इंटरफेस साफ, आकर्षक और यूज़र-फ्रेंडली होगा।

लॉन्च डेट को लेकर क्या जानकारी है?

हालांकि Meta ने अभी तक इस ऐप की लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर किए गए एक पोस्ट से यह संकेत जरूर मिला है कि ऐप का लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है।

सिर्फ Apple यूज़र्स को मिलेगा फायदा

यह नया WhatsApp ऐप केवल Apple iPad यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा। यानी एंड्रॉयड टैबलेट यूज़र्स को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
अगर आप iPad यूजर हैं, तो यह नया WhatsApp ऐप आपके चैटिंग एक्सपीरियंस में एक बड़ा बदलाव ला सकता है। मोबाइल तक सीमित रहने वाली बातचीत अब iPad की बड़ी स्क्रीन पर एक नया और बेहतर रूप लेने जा रही है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement