झारखंड छोटानागपुर पठार पर बसा हुआ है, जिस वजह से ऐसे भी यहां का मौसम बाकी जगहों के मुकाबले ठंडा ही रहता है. इसे हिल स्टेशन भी कहा जाता हैं | अंग्रेज यहां पर गर्मियों के मौसम में छुट्टियां मनाने आया करते थे. रांची से 50 किलोमीटर के रेडियस में ऐसी कई जगह मौजूद है जहां पर आप दो-तीन रात रुक कर प्रकृति का आनंद ले सकते हैं |
झारखंड के रांची में घूमने वाली जगहों की कमी नहीं है. यहां एक से बढ़कर एक कई पर्यटन स्थल हैं. दरअसल, अगर आप झारखंड की राजधानी रांची में हैं तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हम आपके लिए लेकर आए हैं रांची में ही ऐसे ही कुछ बेहतरीन जगह जो एक नजर में आपका मन मोह लेंगे और इस तपिश भरी गर्मी में शिमला और मनाली जैसे ठंडक का एहसास भी कराएंगी |
पतरातु वैली
पतरातु वैली को रांची का शिमला कहा जाता है, यहां पर आप अपने दो पहियावाहन से आसानी से आ सकते हैं. यह रांची से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां की खूबसूरत वादियां व घुमावदार जलेबी की तरह सड़कें आपको शिमला की याद दिला देगी. यह 1,310 फीट की ऊंचाई पर बसा है, मौसम तो सुहाना रहता है. साथ ही यहां पर आप नौका विहार का आनंद ले सकते हैं. वही पतरातू थर्मल पावर प्लांट को देख सकते हैं. यहां का लोकप्रिय पतरातु रिसोर्ट में परिवार के साथ लंच और डिनर या फिर रुक कर सनसेट का मजा ले सकते हैं |
मिनी लंदन
मैक्लुस्कीगंज रांची से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. इसे मीनी लंदन कहां जाता है, इसे लेफ्टिनेंट मैकलुक्सी ने बसाया था. रातू के महाराज से जमीन लेकर यहां 100 आलीशान बंगले, क्लब व चर्च बनवाए थे. मैक्लुस्कीगंज जंगलों के बीच में बसा हुआ है जिस वजह से आपको गर्मी ना के बराबर लगेगी. साथ ही खूबसूरत दामोदर नदी व पलाश के रंग-बिरंगे पेड़ आपको एक अलग दुनिया का एहसास दिलाएंगी. यहां की पूरी खूबसूरती देखने के लिए आपको दो-तीन दिन यहां रुकना होगा, जिसके लिए यहां एक से बढ़कर एक रिसोर्ट बनाए गए हैं. यहां आने के लिए आप शेयर में कैब बुक कर सकते हैं जिससे एक का किराया सिर्फ 50 रुपए ही लगेंगे.
पर्यटकों को पसंद आता है रांची-पुरुलिया हाईवे
पर्यटकों को रांची-पुरुलिया हाईवे भी काफी पसंद आने वाला है. खास बात यह है कि यह जगह जंगलों से होकर गुजरती है. पहाड़ों को काटकर सड़क बनाया गया है. लोग इस सफर का खूब आनंद लेते हैं. रांची से इस फॉल की दूरी 45 किलोमीटर है. इसके ऊपर भगवान बुद्ध का एक मंदिर भी बना है. रांची शहर से 12 किलोमीटर दूर हटिया डैम जाने वाली सड़क भी बेहद खूबसूरत है. यहां पर्यटक दोगुनी उत्साह के साथ आते हैं