उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र का प्रसिद्ध लोक नृत्य छोलिया | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Travel & Culture

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र का प्रसिद्ध लोक नृत्य छोलिया

Date : 29-May-2024

उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा काफी मशहूर है | दरअसल यहां का रहन-सहन, वेशभूषा, लोक कलाएं व अन्य बाकी राज्यों से काफी अलग हैं | यहां कई तरह के मेले भी लगते हैं जिनमें चंपावत का देवीधुरा और पूर्णागिरि मेला, अल्मोड़ा और नैनीताल का नंदा देवी मेला, बागेश्वर का उत्तरायणी मेला व अन्य काफी विख्यात हैं. इन मेलों में उत्तराखंड का प्रमुख नृत्य छोलिया देखने को मिलता है| 

छोलिया नृत्य 

छोलिया नृत्य  उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र का प्रसिद्ध लोक नृत्य है. यह नृत्य कुमाऊं का पारंपरिक नृत्य है जिस वजह से ये कुमाऊं के लगभग सभी मेलों में देखने को मिल जाएगा. हाथों में तलवार और ढाल लेकर, रंग-बिरंगे कपड़ों में नृत्य कर रहे कलाकार मेले में चार चांद लगाते हैं. इन दिनों नैनीताल में मां नंदा सुनंदा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस महोत्सव में भी छोलिया नृत्य देखने को मिल रहा है | 

यह नृत्य उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के सरौ, पौणा नृत्य की तरह है. यह नगराज, नरसिंह और पांडव लीलाओं पर आधारित नृत्य है. इसमें नृत्य के जरिए संगीत का आनंद भी लिया जाता है | 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement