Quote :

" साक्षरता दुःख से आशा तक का सेतु है " — कोफी अन्नान

Travel & Culture

मध्य रेलवे ने मुंबई के पर्यटकों के लिए खुशखबरी आज से फिर शुरू हो रही नेरल-माथेरान टॉय ट्रेन

Date : 06-Nov-2024

 मध्य रेलवे ने मुंबई के पर्यटकों के लिए खुशखबरी दी है। 6 नवंबर से माथेरान टॉय ट्रेन सेवा बहाल करने का फैसला किया है। मानसून के दौरान भारी बारिश के कारण यह सेवा रोकी गई थी। इस दौरान पर्यटकों को सड़क मार्ग से माथेरान पहुंचना पड़ता था।

माथेरान की पहाड़ियों में घूमने जाने की योजना बना रहे पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। मध्य रेलवे ने 6 नवंबर से माथेरान के लिए दोबारा टॉय ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। मानसून के दौरान बारिश और भूस्खलन की संभावना के चलते हर साल मानसून के दौरान माथेरान टॉय ट्रेन सेवा रद्द रहती है। टॉय ट्रेन के दोबारा चलने से यात्रियों के पर माथेरान तक पहुंचने के लिए एक और विकल्प उपलब्ध होगा। ट्रेन सेवा के बंद होने से पर्यटक सड़क मार्ग से माथेरान तक पहुंचते थे।


 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement