जनवरी में यात्रा के लिए 3 सबसे बेहतरीन जगहें ! | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Travel & Culture

जनवरी में यात्रा के लिए 3 सबसे बेहतरीन जगहें !

Date : 24-Jan-2025

नया साल, नई घुमक्कड़ी। ऐसी तो होनी चाहिए हर घुमक्कड़ की जिंदगानी। हो सकता है कि बहुत सारे लोग नए साल पर कहीं गए हों, नए साल को खूबसूरत बनाया हो। लेकिन जनवरी में घूमने का मतलब सबसे सुंदर मौसम में घूमना, जब सर्द हवा हमें झकझोरने के लिए तैयार बैठी रहती हैं। कोई कठिन ट्रेक करता है तो कोई कुछ दिन किसी शांत हिल स्टेशन में गुज़ारता है तो कुछ बर्फ की जगह मैदानी इलाकों को देखना पसंद करते हैं। अगर आप जनवरी में घूमने जा रहे हैं तो हम आपके लिए एक लिस्ट लाए हैं जो आपको जनवरी में घूमने जाने का प्लान बनाने में मदद करेगी।

केदारकंठा

	https://thevoicetv.in//uploads/upload_images/17377048316798c7ca7ed26d89c195527671c5fccdd5e7.jpg


केदारकंठा, उत्तराखंड की उन फेमस जगहों में से एक है जहाँ ज्यादातर ट्रैवलर सर्दियों में जाने की चाहत रखते हैं। अगर आप घूमते ही रहते हैं, पहाड़ों पर जाते ही रहते हैं तो आपको केदारकंठा भी ज़रूर जाना चाहिए। केदारकंठा 15 कि.मी. का ट्रेक है जिसे दो दिन में पूरा किया जाता है। केदारकंठा ट्रेक करने के लिए आपको सांकरी गाँव जाना होगा। वहाँ जाने के लिए आपको देहरादून से बस या जीप लेनी पड़ेगी। केदाकंठा ट्रेक खूबसूरती के मामले में भी अव्वल है। पहाड़, पेड़ सब कुछ सफेदी में रंगे हुए दिखाई देते हैं। यही वजह है कि लोग केदारकंठा जाने को उत्सुक रहते हैं।

देहरादून से दूरीः 220 कि.मी.

नैनीताल

	https://thevoicetv.in//uploads/upload_images/1737704844ownload-(15).jpeg


नैनीताल, झीलों का शहर है। अंग्रेजों ने इस शहर को विकसित किया। यहाँ टूरिस्ट गर्मियों में ठंडक पाने आते हैं और सर्दियों में बर्फ के मजे लेने। जनवरी में यहाँ इसलिए भी आना चाहिए क्योंकि तब यहां भीड़ भी कम रहती है। आप यहां भीमताल, नैनी लेक और हिमालय की पहाड़ी के शानदार नज़ारे देख सकते हैं। उत्तराखंड में टूरिस्ट जिस जगह पर आना पसंद करते हैं, नैनीताल उसमें से एक है। ये शहर उत्तराखंड के विकसित नगरों में से एक है। आप नैनी लेक में बोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं। जनवरी में ये जगह आपको बहुत रास आएगी।

देहरादून से दूरीः 282 कि.मी.

शिमला

https://thevoicetv.in//uploads/upload_images/1737704858hotto-nyuuhhai.jpg


जनवरी में जब टूरिस्टों के जेहन में जो जगह आती है, शिमला उनमें से एक है। शिमला कभी अंग्रेजों की गर्मियों की राजधानी हुआ करती थी। आज ये जगह टूरिस्टों के लिए जन्नत है जो ज्यादा दूर न जाकर शहर को घूमना चाहते हैं, चलते-चलते पहाड़ों को देखना चाहते हैं। कुल मिलाकर शांति से एक हिल स्टेशन पर वीकेंड गुजारना चाहते हैं उनके लिए शिमला बेस्ट जगह है। जनवरी में बर्फ गिरने की वजह से चारों तरफ सफेदी ही सफेदी होती है। बस इसी बर्फ को देखने के लिए तो लोग शिमला जाना पसंद करते हैं। शिमला जाने का सबसे अच्छा रूट कालका से जाने वाली टॉय ट्रेन है।

दिल्ली से दूरीः 340 कि.मी.

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement