सीकर, 03 सितंबर।
राजस्थान के सीकर जिले स्थित विश्वविख्यात खाटूश्यामजी मंदिर में बुधवार से दो दिवसीय मासिक मेला आरंभ हो गया है। यह आयोजन जलझूलनी एकादशी के पावन अवसर पर हो रहा है। भव्य श्रृंगार के साथ जैसे ही बाबा श्याम के दर्शन के लिए पट खुले, श्रद्धालुओं की लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी और मंदिर परिसर भक्ति, श्रद्धा और जयकारों से गूंज उठा।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, मेले के दौरान देशभर से करीब तीन लाख श्रद्धालुओं के खाटू नगरी पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए दर्शन के लिए 14 कतारों की व्यवस्था की गई है, जो पूरी तरह भक्तों से भरी हुई हैं। घंटों तक कतारों में खड़े रहकर भी श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन पाने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। मंदिर परिसर में हर ओर भजन-कीर्तन, ढोल-नगाड़ों और 'श्याम नाम' के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है।
व्यवस्थाएं चाक-चौबंद
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन, पुलिस और मंदिर कमेटी ने मिलकर कड़े इंतज़ाम किए हैं। मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में 500 होमगार्ड्स, 500 निजी सुरक्षा गार्ड्स और 300 स्थायी गार्ड्स को तैनात किया गया है। साथ ही, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों पर निगरानी रखी जा रही है।
पार्किंग और सेवा सुविधाएं
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापक पार्किंग प्रबंध भी किए गए हैं।
-
मंढ़ा से आने वालों के लिए – बावन बीघा भूमि
-
सांवलपुरा से आने वालों के लिए – गोशाला के पास
-
दांतारामगढ़ की दिशा से – श्रीधाम धर्मशाला के पास
-
लामिया रोड से आने वालों के लिए – चारण मेला मैदान
सेवा और आध्यात्मिक आयोजन
मेला सिर्फ दर्शन तक सीमित नहीं है। जगह-जगह सेवा शिविर, प्रसाद वितरण, और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया है। बाबा श्याम का आकर्षक श्रृंगार और भक्तों की अपार श्रद्धा हर किसी का मन मोह रही है।
प्रशासन लगातार भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक कंट्रोल और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सतर्क बना हुआ है, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो और मेला शांतिपूर्ण एवं भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हो सके।