आगरा में ऐतिहासिक श्री राम बारात शोभायात्रा का भव्य आयोजन आज | The Voice TV

Quote :

"आपकी सोच ही आपकी दुनिया बनाती है “ - अज्ञात

Travel & Culture

आगरा में ऐतिहासिक श्री राम बारात शोभायात्रा का भव्य आयोजन आज

Date : 17-Sep-2025

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में उत्तर भारत की सबसे बड़ी श्री राम बारात शोभा यात्रा बुधवार 17 सितंबर को निकाली जाएगी। जनक दुलारी सीता को ब्याहने के लिए दशरथ नंदन श्री राम बारात लेकर मिथिला नगरी पहुंचेंगे। इस वर्ष आगरा के कमला नगर में ऐतिहासिक जनकपुरी महोत्सव के लिए मिथिला भवन श्री राम के स्वागत के लिए तैयार है। मिथिला भवन में श्री राम के आगमन और उनके स्वागत के लिए मिथिला नगरी बनी कमला नगर में 20 स्थानों पर तोरण द्वार बनाकर श्रद्धालु अपने आराध्य की आरती उतार कर उनका भव्य स्वागत और पूजन करेंगे। श्री राम बारात की दिव्य और भव्य शोभायात्रा निकाले जाने कों लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

करीब 150 वर्ष पुरानी श्री राम की भव्य और दिव्य शोभायात्रा बुधवार 17 सितम्बर को लाला चन्नोमल की बाराद्वारी, मनकामेश्वर गली से दोपहर बाद करीब दो बजे प्रारंभ होकर कोतवाली क्षेत्र, एमजी रोड होते हुए नगर भ्रमण के उपरांत कमला नगर स्थित मिथिला महल पर गुरूवार 18 सितंबर को सुबह संपन्न होगी।मिथिला महल में 18 सितंबर से 20 सितंबर तक सीता विवाह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस बार कमला नगर के शिवम पार्क में मिथिला महल का निर्माण कराया जा रहा है। मिथिला महल को भव्य और जीवंत स्वरूप देने के लिए कोलकाता के कारीगरों द्वारा मिथिला महल को करीब 250 फीट गुणा 125 फीट आकार देकर इसको बहुत ही आकर्षक और भव्य रूप में सजाया गया है।

मिथिला महल के समक्ष करीब दो से ढाई हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पूरा स्थान फूल मालाओं तोरण द्वारों और सजावट के विभिन्न साज सामानों से सुसज्जित किया गया है। बुधवार 17 सितंबर को श्री राम बारात मनकामेश्वर वाली गली से प्रारंभ होगी जिसमें दशरथ नंदन प्रभु श्री राम मयूररुपी भव्य रथ पर विराजमान होंगे और उनके साथ उनके भाई लक्ष्मण, भरत , शत्रुघ्न व शेषनाग के स्वरूप में बने रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के उपरांत गुरूवार को कमला नगर में बनाई जा रही मिथिला महल पहुंचेंगे। शोभायात्रा में करीब 110 झांकियां और आगरा के सभी प्रमुख बेंड सम्मिलित रहेंगे। इस बार बरात में सम्मलित 110 झांकियों में से ऑपरेशन सिंदूर झांकी और 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इनके साथ-साथ अन्य तीर्थ स्थलों,राधा कृष्ण, भोलेनाथ, शिव परिवार और सामाजिक संदेश, समरसता, देश की अखंडता को दर्शाती हुई झांकियां शोभायात्रा में सम्मिलित की गई हैं। उल्लेखनीय है किआगरा में उत्तर भारत की सबसे बड़ी श्री राम की भव्य और दिव्य शोभा यात्रा और जनकपुरी को देखने लाखों की संख्या स्त्री, पुरुष बच्चे इकट्ठा होते हैं।

जनकपुरी आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया कि राम बारात और जनकपुरी आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं मिथिला भवन बनकर तैयार है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जनकपुरी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है और उनके आने की पूरी संभावना है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसीपी सिटी सोनम कुमार द्वारा बताया गया यात्रा मार्ग को 4 जोन में बांटकर कड़े सुरक्षा घेरे में बरात निकलेगी। सुरक्षा में 10 कंपनियों की पीएसी समेत जिले के 5000 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी और छतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।जनकपुरी में 88 कैमरों से निगरानी की जाएगी, अस्थायी कंट्रोल रूम बनाया गया है।बिना पास किसी को मंच स्थल में प्रवेश नहीं मिलेगा, आसपास वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक कई मार्गों पर रूट डायवर्ट रहेगा और भारी वाहनों की नो एंट्री लागू होगी। जनकपुरी महोत्सव कमला नगर क्षेत्र में 18,19,20 सितंबर को शराब के ठेके बंद रहेंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement