नवरात्र का चौथा दिन: कुष्मांडा की पूजा-अर्चना | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

Editor's Choice

नवरात्र का चौथा दिन: कुष्मांडा की पूजा-अर्चना

Date : 06-Oct-2024

  नवरात्रि के चौथे दिन देवी दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की जाती है। मां कुष्मांडा को मालपुये का भोग लगाया जाता है। देवी की साधना से मनुष्य की समस्त इच्छाएं पूर्ण होती हैं।

मां को क्‍यों कहते हैं कुष्‍मांडा

देवी कुष्‍मांडा की महिमा के बारे में देवी भागवत पुराण में विस्‍तार से बताया गया है मां दुर्गा के चौथे रूप ने अपनी मंद मुस्‍कान से ब्रह्मांड की उत्‍पत्ति की थीइसलिए मां का नाम कुष्‍मांडा देवी पड़ा। ऐसी मान्‍यता है कि सृष्टि के आरंभ में चारों तरफ अंधियारा था और मां ने अपनी हल्‍की हंसी से पूरे ब्रह्मांड को रच डाला। सूरज की तपिश को सहने की शक्ति मां के अंदर है।

मां कुष्‍मांडा का पूजा मंत्र

बीज मंत्र: कुष्मांडा: ऐं ह्री देव्यै नम:

पूजा मंत्र: ऊं कुष्माण्डायै नम:

ध्यान मंत्र: वन्दे वांछित कामर्थे चन्द्रार्घकृत शेखराम्। सिंहरूढ़ा अष्टभुजा कूष्माण्डा यशस्वनीम्॥


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement