कष्टों से डरना नहीं, उन्हें जीना सीखो | एक सीख देने वाला प्रसंग | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

Editor's Choice

कष्टों से डरना नहीं, उन्हें जीना सीखो | एक सीख देने वाला प्रसंग

Date : 24-Jun-2025

एक व्यक्ति भगवान् महावीर से ईर्ष्या किया करता था। उनकी कठोर तपस्यात्याग और अहिंसा को निरा ढोंग मान वह उन्हें तंग करता रहताकिन्तु महावीर तनिक भी विचलित न होते । अन्त में हारकर वह उनके पास आकर बोला, "मैंने आपको नाना प्रकार के कष्ट दियेकिन्तु आप सब कुछ सहन करते रहे। यह आपसे कैसे हो पाया ?" यह सुनते ही भगवान् की आँखों से आँसू बहने लगे। उस व्यक्ति को यह देखकर और भी आश्चर्य हुआ। उसने पूछा, "भगवन्! आपके नेत्रों में आँसू कैसे ?"

 

"मित्र  !”- महावीर बोले, "तुमने मुझे भयंकर कष्ट दियेइसके लिए ये आँसू नहीं निकलेवरन् मुझे तंग करने के कारण तुम्हें कष्ट झेलने पड़ेंगेयह सोच मेरी आँखें भर आयीं। मुझे यह देख अतीव दुःख हो रहा है कि मेरे लिए एक अबोध आत्मा को कितनी यातनाएँ भोगनी पड़ेंगी।" और यह सुन उस व्यक्ति को बड़ा ही पश्चाताप हुआ तथा उसने महावीर से क्षमा माँगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement