Quote :

" साक्षरता दुःख से आशा तक का सेतु है " — कोफी अन्नान

Art & Music

सेल्फी लेने आए फैन से आलिया के बॉडीगार्ड ने की बदसलूकी, वीडियो वायरल

Date : 09-Nov-2024

 बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आलिया ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकीं आलिया की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं। ऐसे में इंटरनेट पर आलिया का एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में आलिया के बॉडीगार्ड को फैन के साथ हरकत करते देख नेटिजन्स भड़क गए हैं। लेकिन इसके बाद आलिया ने जो किया उसकी तारीफ हो रही है।

हाल ही में आलिया भट्ट को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस मौके पर एक्ट्रेस के साथ उनका बॉडीगार्ड भी मौजूद था। हमेशा की तरह आलिया के फैंस उन्हें देखकर काफी खुश हुए। आलिया को देखते ही फैंस उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ में लग गए। ऐसे ही आलिया के करीब आए एक फैन को उनके बॉडीगार्ड ने शर्ट पकड़कर आगे खींच लिया। हालांकि ये देखकर आलिया को गुस्सा आ गया।

आलिया ने कहा, 'किसी के साथ ऐसा मत करो, किसी को मत छुओ।' आलिया को अपने बॉडीगार्ड की ये हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। इसके बाद आलिया ने खुद उस फैन को बुलाया और उसके साथ तस्वीर खिंचवाई। आलिया के इस व्यवहार को देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।

आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में अपने 12 साल का सफर पूरा कर लिया है। आलिया भट्ट पहली ही फिल्म से सुपरहिट हो गईं। अब आलिया भट्ट की गिनती बॉलीवुड की सबसे बड़ी हीरोइनों में होती है। आलिया भट्ट ने खुद कई हिट फिल्में दी हैं। आलिया भट्ट ने दो साल पहले 14 अप्रैल 2022 को रणबीर कपूर से शादी की थी। शादी के बाद आलिया भट्ट ने बेटी राहा को जन्म दिया।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement