वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, अफसरों ने की अगवानी | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, अफसरों ने की अगवानी

Date : 10-Dec-2022

 काशी तमिल संगमम् में भाग लेने के बाद जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत करेंगे बैठक

वाराणसी, 10 दिसंबर (हि.स.)। काशी तमिल संगमम् में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर शनिवार दोपहर को वाराणसी पहुंचे। दो दिवसीय दौरे पर आये डॉ. जयशंकर का बरेका परिसर में विदेश मंत्रालय के अफसरों के साथ वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर कौशल राज शर्मा और अन्य अफसरों ने अगवानी की। विदेश मंत्री कुछ देर बरेका गेस्टहाउस में विश्राम के बाद काशी-तमिल संगमम् में भाग लेंगे। 

प्रोटोकाल के अनुसार विदेश मंत्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एम्फीथिएटर मैदान में आयोजित बॉस्केटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में बदलती वैश्विक व्यवस्था में उभरती शक्ति के रूप में भारत विषयक संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। विदेश मंत्री बीएचयू के राजनीति विज्ञान विभाग के छात्रों से संवाद भी करेंगे। यहां से शाम को दशाश्वमेध घाट जाएंगे। गंगा आरती में भाग लेने के बाद हनुमान घाट पहुंचेंगे। वहां राष्ट्रकवि सुब्रमण्यम भारती के आवास पर उन्हें माल्यार्पण कर नमन करेंगे। उनके भतीजे केवी कृष्णमूर्ति से मिलेंगे। माना जा रहा है कि वे बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन के लिए भी जाएंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम के बाद रविवार को यहां जी-20 सम्मेलन के तहत अप्रैल से अगस्त के बीच प्रस्तावित छह बैठकों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बैठकों में कार्यक्रम स्थल तय करेंगे। रविवार अपरान्ह दो बजे विदेश मंत्री शहर से दिल्ली जाने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट रवाना होंगे। विदेश मंत्री के आगमन को देख एक दिन पहले ही विदेश मंत्रालय के अफसर शहर में पहुंच गये थे। विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने जी-20 की बैठकों की दृष्टि से होटल ताज गैंगेज, रुद्राक्ष और एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement