तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सेवाएं समाप्त | The Voice TV

Quote :

साहस वह सीढ़ी है जिस पर अन्य सभी सद्गुण टिके रहते हैं- क्लेयर बूथ लूस

National

तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सेवाएं समाप्त

Date : 10-Feb-2025

चंडीगढ़, 10 फरवरी। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के संबंध में बनाई गई जांच कमेटी की रिपोर्ट को लागू करते हुए उनकी सेवाएं समाप्त करने का ऐलान कर दिया। एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने साेमवार काे बैठक के बाद बताया कि कमेटी की रिपोर्ट पर बहुमत के साथ यह फैसला लिया गया है।

एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंद्र सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केवल तीन सदस्यों ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सेवाओं को समाप्त करने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर लगे आरोप सही साबित होने तथा तख्त साहिब की मर्यादा को ठेस पहुंचाने के कारण आतंरिक कमेटी ने यह कार्रवाई की है।

उन्होंने कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह के स्थान पर हैड ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह को वर्तमान कार्य के साथ-साथ कार्यकारी जत्थेदार की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। बैठक में बटाला के एक गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब के चोले की सेवा करते हुए गिराकर मारे गए सतनाम सिंह के आश्रितों को दो लाख रुपये की मदद करने का भी फैसला किया गया है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement