Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

National

पाकिस्तानी अखबारों सेः तुर्की-सीरिया समेत कई देशों में आया विनाशकारी भूकंप सुर्खियों में छाया

Date : 07-Feb-2023

 नई दिल्ली, । पाकिस्तान से मंगलवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने तुर्की, सीरिया और लेबनान में आए विनाशकारी भूकंप की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस बात की संभावना जताई है कि इस भूकंप से मरने वालों की संख्या एक लाख से ऊपर हो सकती है।

भवनों के भरभरा कर गिरने से हजारों लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना जताई जा रही है। हजारों घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। गैस पाइपलाइन में आग लगने का मामला भी सामने आया है। उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

इसके अलावा अखबारों ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज ईलाही के घर पर पुलिस और एफआईए की छापामारी की खबर को भी महत्व के साथ प्रकाशित किया है। छापे के दौरान उनके परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था। अखबारों ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट का एक फैसला छापा है, जिसमें पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद अहमद पर बलूचिस्तान और सिंध में दर्ज सभी मुकदमों को सस्पेंड करने और कार्रवाई रोकने के निर्देश दिए जाने की खबरें दी हैं।

अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 90 दिन में चुनाव करवाएं, वरना आर्टिकल छह लगेगा। जेल भरो आंदोलन सच्ची आजादी देगा। पार्टी के जिला अध्यक्षों को जेल भरो आंदोलन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

अखबारों ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के पार्थिव शरीर के पाकिस्तान पहुंचने की खबरें देते हुए बताया है कि आज कराची में उनको सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। अखबारों ने प्रधानमंत्री के जरिए बुलाई जाने वाले ऑल पार्टी मीटिंग अब 09 फरवरी को आयोजित होने की खबरें दी हैं।

अखबारों ने ब्रिटेन से प्रकाशित होने वाले फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए खबरें छापी हैं, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान तबाही के मुहाने पर है। डिफॉल्ट होने से बचाने के लिए सख्त चैलेंज का सामना है। देश की करेंसी बुरी तरह से गिर चुकी है। परमाणु सम्पन्न ताकतें और इसको कर्ज देने वाले देश डिफॉल्ट से बचाने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रबंध कर रहे हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग, रोजनामा औसाफ आदि ने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा नवाएवक्त ने जम्मू कश्मीर में तलाशी की कार्रवाई के दौरान 9 कश्मीरियों को गिरफ्तार किए जाने की खबर छापी है। इन कश्मीरियों को विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया है। जिला सांबा में 24 वर्षीय एक मुस्लिम युवक का शव मिलने की खबर भी अखबार ने दी है।

रोजनामा दुनिया ने गाय की स्मगलिंग और उसकी स्लॉटरिंग किए जाने के आरोप में उत्तर प्रदेश में 120 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की खबर प्रकाशित की है। एक टीवी चैनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि एसपी जिला बरेली राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि पुलिस ने दबिश की कार्रवाई में इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement