ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अवसर पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ब्राजील में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। यह बैठक दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिहाज़ से महत्वपूर्ण रही।
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने के साथ-साथ पश्चिम एशिया की स्थिति, ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की।
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब वैश्विक भू-राजनीतिक परिस्थितियाँ तेजी से बदल रही हैं और भारत-रूस संबंधों की दिशा को लेकर नई प्राथमिकताएं तय की जा रही हैं।