रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज बिहार के समस्तीपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन पर कुल ₹17 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
सोनपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने जानकारी दी कि रेल मंत्री स्टेशन के उन्नयन कार्य की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत लगभग ₹3.3 करोड़ है। इसके अलावा, स्टेशन के पास स्थित एक लेवल क्रॉसिंग पर ₹14 करोड़ की लागत से बनने वाले अंडरपास का भी शिलान्यास किया जाएगा।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, अन्य गणमान्य अतिथि और पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र में यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाना और रेलवे ढांचे को आधुनिक बनाना है, जिससे स्थानीय लोगों को अधिक सुविधा और सुरक्षा मिलेगी।