किसानों को उद्यमी बनाने की दिशा में सरकार का कदम: धर्मेंद्र प्रधान | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

National

किसानों को उद्यमी बनाने की दिशा में सरकार का कदम: धर्मेंद्र प्रधान

Date : 08-Jul-2025

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मेरठ स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में कृषि प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को केवल उत्पादक नहीं, बल्कि उद्यमी बनाना चाहती है। उन्होंने बताया कि कृषि आय को दोगुना करने और किसानों को उचित मूल्य दिलाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की अहम भूमिका होगी।

उन्होंने आईआईटी रोपड़ द्वारा कृषि क्षेत्र में एआई के लिए उत्कृष्टता केंद्र की पहल की सराहना की और इसे इस दिशा में एक बड़ा कदम बताया। श्री प्रधान ने विश्वविद्यालय में एक कौशल विकास केंद्र की भी घोषणा की, जो किसान-केंद्रित अनुसंधान और स्टार्टअप को प्रोत्साहित करेगा।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी और सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे। श्री चौधरी ने आईआईटी और कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब नवाचार सीधे खेतों तक पहुँचेगा, जिससे किसानों के जीवन में ठोस परिवर्तन आएगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement