केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मेरठ स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में कृषि प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को केवल उत्पादक नहीं, बल्कि उद्यमी बनाना चाहती है। उन्होंने बताया कि कृषि आय को दोगुना करने और किसानों को उचित मूल्य दिलाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की अहम भूमिका होगी।
उन्होंने आईआईटी रोपड़ द्वारा कृषि क्षेत्र में एआई के लिए उत्कृष्टता केंद्र की पहल की सराहना की और इसे इस दिशा में एक बड़ा कदम बताया। श्री प्रधान ने विश्वविद्यालय में एक कौशल विकास केंद्र की भी घोषणा की, जो किसान-केंद्रित अनुसंधान और स्टार्टअप को प्रोत्साहित करेगा।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी और सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे। श्री चौधरी ने आईआईटी और कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब नवाचार सीधे खेतों तक पहुँचेगा, जिससे किसानों के जीवन में ठोस परिवर्तन आएगा।