कटिहार में उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

National

कटिहार में उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार

Date : 09-Jul-2025

उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को एक हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की पैंट्री कार का एक चक्का पटरी से उतर गया, जिससे ट्रेन को तत्काल रोका गया। यह घटना कटिहार रेलखंड पर डंडखोरा स्टेशन के पास घटी।

कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि ओवरहालिंग के लिए बुक किए गए पेंट्रीकार कोच संख्या 213460 के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। यह कोच ट्रेन संख्या 19615 उदयपुर सिटी कामाख्या कवि गुरु एक्सप्रेस द्वारा कामाख्या में मरम्मत के लिए बुक किया गया था।

हादसे के कारण अफरा-तफरी मच गई, लेकिन यात्रियों की सतर्कता और ट्रेन स्टाफ की तत्परता के चलते स्थिति नियंत्रण में रही। राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है।

पटरी से उतरी दो बोगी को हटाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है। हादसे के कारण इस रूट पर अन्य ट्रेनें विलंबित हैं और कुछ को अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और जल्द ही स्थिति सामान्य करने का भरोसा दिया है। रेलवे के अनुसार, जांच की जा रही है कि पैंट्री कार का चक्का कैसे और क्यों उतरा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement