नई दिल्ली, 9 जुलाई। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के एक एएसआई को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
सीबीआई की तरफ से एक्स पोस्ट में बताया गया है कि दिल्ली के द्वारका उत्तर थाने में तैनात एएसआई और एक हेड कांस्टेबल ने पहले 5 हजार रुपये की एडवांस रिश्वत की मांग की और उसके बाद हर महीने 5 हजार रुपये से 10 हजार रुपये तक देने को कहा। बातचीत के बाद मामला 10 हजार रुपये एकमुश्त और हर महीने 2 हजार रुपये प्रति व्यक्ति पर तय किया गया। इसके बाद शिकायतकर्ता से कुल 35 हजार रुपये एडवांस में ले लिए गए। सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की और 8 जुलाई को दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया। इसके बाद एजेंसी ने जाल बिछाकर आरोपित एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
सीबीआई के मुताबिक गिरफ्तार एएसआई से पूछताछ जारी हैै, जबकि उसके साथी हेड कांस्टेबल की भूमिका की भी जांच चल रही है।
फिलहाल सीबीआई पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है और जल्द ही इस घूसकांड से जुड़े बाकी पहलुओं का खुलासा हो सकता है।