नीति आयोग की रिपोर्ट में बंगाल के नक्शे की जगह बिहार, ममता ने माफी और तुरंत सुधार की मांग की | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

National

नीति आयोग की रिपोर्ट में बंगाल के नक्शे की जगह बिहार, ममता ने माफी और तुरंत सुधार की मांग की

Date : 09-Jul-2025

कोलकाता, 09 जुलाई । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी को पत्र लिखकर उनकी आधिकारिक सारांश रिपोर्ट में बंगाल की जगह बिहार का नक्शा प्रकाशित किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इस गलती की निंदा की और इस संबंध में माफी मांगने तथा तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की।

बुधवार को लिखे अपने पत्र में ममता ने कहा कि मार्च में आयोग द्वारा प्रकाशित “पश्चिम बंगाल के लिए सारांश रिपोर्ट" नामक रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल का जो नक्शा दिखाया गया है, उसमें राज्य की जगह बिहार का भूभाग दर्शाया गया है। यह रिपोर्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित है। ममता बनर्जी ने इस गलती को केवल तकनीकी त्रुटि न मानते हुए इसे एक गंभीर लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा कि यह पश्चिम बंगाल की पहचान और गरिमा पर आघात है। एक आधिकारिक दस्तावेज में ऐसी गलती नीति आयोग की गंभीरता और रिपोर्टों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करती है।

पत्र में मुख्यमंत्री ममता ने लिखा है कि इस प्रकार की लापरवाही से नीति आयोग की कार्यप्रणाली, निर्णय लेने की प्रक्रिया और उसकी रिपोर्टों की गुणवत्ता एवं प्रमाणिकता पर भी प्रश्नचिह्न लगते हैं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल नीति-निर्माताओं बल्कि नागरिकों की भी आयोग में विश्वास की भावना कमजोर होती है।

ममता ने पत्र में लिखा कि पश्चिम बंगाल सरकार इस गलती की तीव्र निंदा करती है और आयोग से सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण और माफी की मांग करती है। साथ ही उन्होंने इस प्रकार की भविष्य की गलती को रोकने के लिए मजबूत तंत्र स्थापित करने की भी सलाह दी है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement