नई दिल्ली, 13 जुलाई। कांग्रेस ने ओडिशा के बालासोर जिले में फकीर मोहन कॉलेज की बीएड की छात्रा के आत्मदाह मामले को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना को भाजपा शासित ओडिशा में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल बताया। लांबा ने कहा कि पीड़ित छात्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की पदाधिकारी है। उसपर कॉलेज के बीएड विभाग के अध्यक्ष समीर कुमार साहू लगातार यौन उत्पीड़न के लिए दबाव बना रहे थे। साहू ने धमकी दी थी कि यदि छात्रा उनकी मांगें नहीं मानी, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि छात्रा ने 30 जून को इसकी शिकायत कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप घोष से की और 01 जुलाई को स्थानीय भाजपा सांसद, ओडिशा के मुख्यमंत्री और विभाग को सूचित किया। हालांकि, विभाग ने छात्रा को चेतावनी दी कि यदि वह आरोप साबित नहीं कर पाई, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
लांबा ने आरोप लगाया कि जांच कमेटी ने 10 दिनों तक साहू के बजाय छात्रा से ही सवाल किए, जिससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गई। न्याय की उम्मीद टूटने पर छात्रा 11 दिन बाद धरने पर बैठी और फिर कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली। 95 प्रतिशत जल चुकी छात्रा भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती है।