प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे ‘उभरते विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन 2025’ का उद्घाटन | The Voice TV

Quote :

" सुशासन प्रशासन और जनता दोनों की जिम्मेदारी लेने की क्षमता पर निर्भर करता है " - नरेंद्र मोदी

National

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे ‘उभरते विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन 2025’ का उद्घाटन

Date : 03-Nov-2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित उभरते विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन (ESTIC) 2025 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री देश में अनुसंधान और विकास (R&D) के पारिस्थितिकी तंत्र को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक लाख करोड़ रुपये की अनुसंधान, विकास एवं नवाचार (RDI) योजना निधि की भी शुरुआत करेंगे। इस योजना का लक्ष्य भारत में निजी क्षेत्र द्वारा संचालित अनुसंधान एवं विकास को सशक्त बनाना है।

तीन दिवसीय ESTIC 2025 में शिक्षा जगत, अनुसंधान संस्थानों, उद्योग और सरकार से जुड़े 3,000 से अधिक प्रतिभागी, साथ ही नोबेल पुरस्कार विजेता, प्रसिद्ध वैज्ञानिक, नवप्रवर्तक और नीति निर्माता शामिल होंगे।

सम्मेलन के विचार-विमर्श 11 प्रमुख विषयगत क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे — जिनमें उन्नत सामग्री एवं विनिर्माण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, जैव-विनिर्माण, नीली अर्थव्यवस्था, डिजिटल संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अर्धचालक विनिर्माण, उभरती कृषि प्रौद्योगिकियां, ऊर्जा, पर्यावरण एवं जलवायु, स्वास्थ्य और चिकित्सा प्रौद्योगिकियां, क्वांटम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, तथा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियां शामिल हैं।

कार्यक्रम में अग्रणी वैज्ञानिकों द्वारा वार्ता, पैनल चर्चाएं, प्रस्तुतियां और प्रौद्योगिकी प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। यह सम्मेलन भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए शोधकर्ताओं, उद्योग जगत और युवा नवप्रवर्तकों के बीच सहयोग का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement