दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, एक्यूआई 319 दर्ज — आईएमडी की रिपोर्ट | The Voice TV

Quote :

" सुशासन प्रशासन और जनता दोनों की जिम्मेदारी लेने की क्षमता पर निर्भर करता है " - नरेंद्र मोदी

National

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, एक्यूआई 319 दर्ज — आईएमडी की रिपोर्ट

Date : 03-Nov-2025

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह 7 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 319 दर्ज किया गया।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की उप-समिति ने बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-2) के तहत कई प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।

आईएमडी ने बताया कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। इसी तरह की स्थिति मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी देखने को मिल सकती है। साथ ही, विभाग ने अंडमान सागर, पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के समीपवर्ती क्षेत्रों में तूफानी मौसम की चेतावनी जारी की है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के मानकों के अनुसार —

  • 0 से 50: अच्छा

  • 51 से 100: संतोषजनक

  • 101 से 200: मध्यम

  • 201 से 300: खराब

  • 301 से 400: बहुत खराब

  • 401 से 450: गंभीर माना जाता है।

इस प्रकार, 319 का स्तर दिल्ली के लिए ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है, जो लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है, विशेष रूप से संवेदनशील समूहों पर।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement