डॉ. जितेंद्र सिंह कल एसबीआई मेगा कैंप में भाग लेंगे, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 को मिलेगा बढ़ावा | The Voice TV

Quote :

" सुशासन प्रशासन और जनता दोनों की जिम्मेदारी लेने की क्षमता पर निर्भर करता है " - नरेंद्र मोदी

National

डॉ. जितेंद्र सिंह कल एसबीआई मेगा कैंप में भाग लेंगे, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 को मिलेगा बढ़ावा

Date : 03-Nov-2025

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह कल नई दिल्ली में आयोजित एसबीआई मेगा कैंप में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 का हिस्सा है।

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य संतृप्ति-आधारित आउटरीच दृष्टिकोण के माध्यम से देशभर के 2,000 से अधिक शहरों और कस्बों में लगभग दो करोड़ पेंशनभोगियों तक पहुँचना है।

अभियान में आधार-आधारित चेहरा प्रमाणीकरण (Face Authentication) तकनीक के उपयोग पर विशेष बल दिया गया है। यह तकनीक पेंशनभोगियों को बिना किसी बायोमेट्रिक उपकरण के आसानी से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा प्रदान करती है।

इस राष्ट्रीय अभियान में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, यूआईडीएआई, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY), एनआईसी, रेलवे और पेंशनर्स कल्याण संघों जैसे प्रमुख हितधारक सहयोग कर रहे हैं, ताकि देशभर के पेंशनभोगियों के डिजिटल समावेशन को सशक्त बनाया जा सके।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement