प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय जनता पार्टी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के तहत बिहार में महिलाओं के साथ संवाद करेंगे। यह पहल बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने और मतदाताओं से सीधा जुड़ाव बढ़ाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।
सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी बातचीत को लेकर उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा-एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए महिलाएँ पूरी लगन से योगदान दे रही हैं।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस अभियान में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बिहार में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और मजबूत बना रही है तथा समाज में राजनीतिक जागरूकता और भागीदारी को बढ़ावा दे रही है।
