Quote :

जो व्यक्ति दूसरों के काम न आए वास्तव में वह मनुष्य नहीं है - ईश्वर चंद्र विद्यासागर

Science & Technology

इन 5 वजहों से होती है फोन में नेटवर्क दिक्कत

Date : 16-Jun-2024

फोन में नेटवर्क की दिक्कत आने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासतौर पर तब जब आपकी इस पर निर्भरता काफी ज्यादा हो. फिलहाल हम आपको यहां 5 कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से नेटवर्क की समस्या होती है. हम आपको ये भी बताएंगे कि कैसे इन दिक्कतों को दूर किया जा सकता है.

01 - वीक सिग्नल स्ट्रेंथ: सिग्नल स्ट्रेंड वीक होने की वजह से आमतौर पर नेटवर्क की दिक्कतें होती हैं. अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां कवरेज बेहतर नहीं रहता. तो आपका फोन स्टेबल कनेक्शन मेनटेन करने में स्ट्रगल कर सकता है. ऐसे में किसी बेहतर लोकेशन पर जाकर इस दिक्कत को दूर किया जा सकता है. आप चाहें तो खिड़की के पास जाकर भी ट्राई कर सकते हैं |

02 - नेटवर्क कंजेशन: पीक यूसेज टाइम में अक्सर नेटवर्क कंजेशन होता है, जिससे कनेक्शन स्लो हो जाता है और कॉल्स ड्रॉप होने लगते हैं. ऐसा भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे कॉन्सर्ट, स्पोर्ट इवेंट्स और इमरजेंसी में होना सामान्य होता है. इस दिक्कत को दूर करने के लिए आप Wi-Fi में स्विच कर सकते हैं. अगर वाईफाई न हो तो कम डेटा इस्तेमाल करने वाले ऐप्स को यूज कर सकते हैं|

03 - आउटडेटेड सॉफ्टवेयर: ऑप्टिमल परफॉर्मेंस के लिए ये जरूरी है कि फोन का सॉफ्टवेयर अप टू डेट रहे. आटउडेटेड सॉफ्टवेयर होने से नेटवर्क सर्विसेज के साथ कंपैटिबिलिटी की दिक्कत आ सकती है. ऐसे में फोन की सेटिंग में जाकर इसे रेगुलर तौर पर चेक करते रहें और अपडेट मौजूद होने पर इंस्टॉल भी करें. इसे बग्स फिक्स भी होते हैं|

04 - सिम कार्ड की दिक्कतें: नेटवर्क की दिक्कत पुराने और खराब कार्ड से भी हो सकती है. या सिम के गलत तरीके से लगने पर भी फोन को नेटवर्क से कनेक्ट करने में दिक्कत होती है. ऐसे में दिक्कत महसूस होने पर सिम को बाहर निकालें और चेक करें कि ये कहीं गलत तरीके से तो नहीं लगा है. या इसमें किसी तरह कि कोई गंदगी तो नहीं है|

05 - दूसरी डिवाइसेज से होने वाली दिक्कत: माइक्रोवेव्स, कॉर्डलेस फोन या दूसरे वायरलेस नेटवर्क फोन के सिग्नल के साथ इंटरफेयर कर सकते हैं. ऐसे में नेटवर्क की दिक्कत दूर करने के लिए फोन को ऐसी डिवाइसेज के आसपास इस्तेमाल करने से बचें |

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement