Quote :

शब्द विचारी जो चले, गुरुमुख होय निहाल | काम क्रोध व्यापै नहीं, कबूँ न ग्रासै काल ||

Science & Technology

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल ने जारी किया अपना एक्सक्लूसिव फीचर

Date : 17-Jun-2024

Google ने नए पिक्चर एडिटिंग फंक्शन मैजिक एडिटर फीचर को गूगल फोटोज के लिए पिछले साल Pixel 8 Series के साथ पेश किया था. शुरुआत में इसे Pixel 8 लाइनअप के लिए एक्सक्लूसिव रखा गया था. लेकिन, अब इसे बाकी फोन्स के लिए भी जारी किया जा रहा है. अब कंपनी इस मैजिक एडिटर और एडिटिंग फीचर को और भी एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए गूगल फोटोज ऐप के जरिए फ्री में ऑफर रही है.

अगर आप गूगल पिक्सल या सैमसंग फोन यूजर हैं तो आपको लेटेस्ट वर्जन 6.85 में अपडेट करने के बाद गूगल फोटोज ऐप में मैजिक एडिटर फीचर दिखाई देगा. गूगल पिक्सल फोन्स में मैजिक एडिटर फ्री में उपलब्ध होगा. यहां अनलिमिटेड फोटोज को आप एडिट और सेव कर सकेंगे. हालांकि, सैंमसंग और बाकी कंपनियों के लिए हर महीने केवल 10 फोटोज की लिमिट होगी. इसके बाद मैजिक एडिटर फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल वन प्रीमियम प्लान खरीदना होगा.

 आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैजिक एडिटर फीचर के जरिए आप किसी इमेज में एक पोर्शन को रिमूव, मूव या रीसाइज कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर बात करें तो आप किसी फोटो में किसी अनअट्रैक्टिव ऑब्जेक्ट को डिलीट कर सकते हैं. किसी इंसान की पोजिशन को बदल सकते हैं या किसी ऑब्जेक्ट को डाउनसाइज कर सकते हैं. यहं ऑब्जेक्ट को एडिट करने के लिए आप इसे टैप, सर्किल या ब्रेश कर के जरिए सेलेक्ट कर सकते हैं.

इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि मैजिक एडिट के अलावा गूगल गूगल फोटोज ऐप में और भी कई नए एडिट फीचर्स को जारी कर रहा है. इनमें मैजिक इरेजर, अनब्लर, पोर्ट्रेट ब्लर, पोर्ट्रेट लाइट, स्काई सजेशन, कलर पॉप, HDR इफेक्ट, सिनेमैटिक फोटोज, वीडियो इफेक्ट आदि हैं. ये फीचर्स यूज करने के लिए फ्री हैं. लेकिन, गूगल का का कहना है कि ये अभी अर्ली स्टेज में है

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement