Quote :

परिवर्तन कभी आसान नहीं होता, लेकिन हमेशा संभव होता है - अज्ञात

Science & Technology

सैटेलाइट नेटवर्क के दिन दूर नहीं, सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Date : 02-Oct-2024

 TRAI ने सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को बढ़ावा देने के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी कियाजिससे यूजर्स को बिना नेटवर्क के कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी। स्पेस एक्सएयरटेलजियो और अमेज़न जैसी कंपनियां इस प्रक्रिया में शामिल हो सकती हैं। 18 अक्टूबर तक सभी स्टेकहोल्डर्स से जवाब मांगे गए हैं।

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। इसके बाद सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की तरफ एक कदम आगे बढ़ा दिया गया है। यूजर्स के लिए बिना नेटवर्क के कॉलिंग और इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल करना आसान हो गया है। क्योंकि देश में सैटेलाइट इंटरनेट की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। TRAI की तरफ से हाल ही में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को लेकर कंसल्टेशन पेपर जारी किया गया था।

कंसल्टेशन पेपर में सैटकॉम स्पेक्ट्रम असाइनमेंट से संबंधित 21 सवाल शामिल किए थे। स्पेक्ट्रम को लेकर लगातार सरकार की तरफ से कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि बहुत जल्द लोगों को खराब नेटवर्क की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। अगर ये एक बार रोल कर दिया जाएगा तो आसानी से कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा हासिल की जा सकती है। ट्राई का कहना है कि स्टेकहोल्डर्स 18 अक्टूबर तक इससे संबंधित जवाब दे सकते हैं।

हालांकि अभी तक इससे संबंधइत ज्यादा जानकारी तो हासिल नहीं हुई है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसमें एयरटेलजियोस्पेस एक्स और अमेज़न जैसी कंपनियां शामिल हो सकती हैं। अगर ऐसा होता है कि एलन मस्क की तरफ से भारत में धमाकेदार एंट्री हो सकती है। SpaceX की बात करें तो ये पहले ही सैटेलाइट इंटरनेट पर तेजी से काम कर रही है। अमेरिका से लेकर कई देशों में इसकी सर्विस को हरी झंडी दिखा दी गई है। 

 

क्या है सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस ?

सैटेलाइट सर्विस की बात करें तो जैसा नाम हैउसी की तरह ये सर्विस है। ये एक ऐसी सर्विस है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको मोबाइल नेटवर्क की जरूरत नहीं होती है। वॉर वाले इलाकों में ऐसे नेटवर्क का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग इन नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। चीन की बात करें तो भी वहां सैटेलाइट नेटवर्क उपलब्ध है। ऐसे में यूजर्स का काम काफी आसान होने वाला है। एक बार ये नेटवर्क आने के बाद आपको नेटवर्क न मिलने की समस्या का भी सामना नहीं करना होगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement