प्रयागराज, 28 दिसंबर | चाय पियो, कप खा जाओ पर्यावरण संरक्षण का सबसे उत्तम साधन है। महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 में शंकराचार्य चौराहे पर खुली इस चाय की दुकान की चर्चा हो रही। इतना ही नहीं पर्यावरण संरक्षण प्रेमी इस दुकान की चुस्की ले रहे हैं।
वाराणसी जनपद के पांडेयपुर निवासी पुनीत दुबे की दुकान पांडेयपुर चौराहे पर प्रसिद्ध द टेस्ट ऑफ बनारस के नाम से चाय एवं जलपान की दुकान है। वह महाकुम्भ में पर्यावरण प्रचार के निमित्त चाय का ऐसा कप लेकर महाकुंभ क्षेत्र में आए हैं जिसे चाय का स्वाद लेने के बाद उसे खा लिया जाता है। इससे मेला क्षेत्र में कप की गंदगी नहीं फैलेगी। चाकलेट से तैयार तीन अलग-अलग स्वाद के हैं कपउन्होंने दुकान संचालक पुनीत ने बताया कि वाराणसी शहर के रहने वाले कारोबारी ने कोन के माध्यम से चाकलेट, इलायची एवं वनीला फ्लेवर में यह कप तैयार कर रहे हैं। महाकुंभ क्षेत्र में इस माह से शंकराचार्य मार्ग पर चाय की दुकान का संचालन शुरू कर दिया है। पुनीत दुबे ने बताया कि योगी सरकार की पॉलीथीन मुक्त अभियान और पर्यावरण के लिए भी अति उपयोगी साबित होगी। हालांकि चाय कीमत थोड़ी मंहगी जरूर है लेकिन भविष्य में यह अति उपयोगी साबित होगी। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र में जब से मेरी दुकान खुली है, इसकी मांग अब बढ़ रही है। प्रशासनिक अधिकारी भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं।