आज शाम आसमान में जोड़ी बनाते नजर आएंगे वीनस और मून | The Voice TV

Quote :

ज्ञान ही एकमात्र ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता - अज्ञात

Science & Technology

आज शाम आसमान में जोड़ी बनाते नजर आएंगे वीनस और मून

Date : 03-Jan-2025

 भोपाल, 03 जनवरी । खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों के लिए आज 'शुक्रवार' का दिन बेहद खास होने जा रहा है। शाम को को आसमान में एक खगोलीय घटना होने जा रही है। इस दौरान पश्चिमी आकाश में सूर्य के अस्‍त होने के तुरंत बाद हंसियाकार चंद्रमा और चमकती बिंदी के रूप में दिखता शुक्र जोड़ी सी बनाते हुए दिखेंगे। इस घटना को बिना किसी टेलिस्‍कोप के खाली आंखों से भी देखा जा सकेगा।नेशनल अवार्ड प्राप्‍त सारिका घारू ने इस खगोलीय घटना के बारे में बताया कि शाम को वीनस और मून आपस में सिमटे से दो डिग्री से कम के अंतर पर होंगे। इसको तकनीकी रूप से एपल्‍स कहा जाता है। उन्होंने बताया कि यह खगोलीय जोड़ी क्षितिज से कुछ ऊंचाई पर दिखने के बाद धीरे-धीरे नीचे आते जाएगी।उन्होंने बताया कि इस जोड़ी को सूर्यास्‍त के बाद तीन घंटे से कुछ अधिक समय तक देखा जा सकेगा। इस समय चतुर्थी का हंसियाकार चंद्रमा माइनस 10.7 के मैग्‍नीटयूड से चमक रहा होगा तो वीनस माइनस 4.4 के मैग्‍नीटयूड से चमक रहा होगा। किसी खुले स्‍थान से इस मनोहर आकाशीय जोड़ी को खुली आंखों से देखा जा सकेगा। नव वर्ष सप्‍ताह मनाती शाम को यह समीपता शाम 6 से रात लगभग 9 बजे तक केवल सीमित समय के लिए ही देखी जा सकेगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement